किस राज्य में है भारत का सबसे बड़ा बांध, जानें कितनी है इसकी ऊंचाई
बांधों का उपयोग सिंचाई, पानी से बनने वाली बिजली और बाढ़ रोकने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारत का सबसे ऊंचा बांध किस राज्य में है और इस बांध की ऊंचाई कितनी है?
सबसे ऊंचा बांध
बांधों का उपयोग सिंचाई, पानी से बनने वाली बिजली और बाढ़ रोकने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारत का सबसे ऊंचा बांध किस राज्य में बना हुआ है।
एग्जाम का सवाल
इस तरह के सवाल यूपीएससी व एसएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं।ऐसे में अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।
टिहरी बांध
सबसे पहले ये जान लें कि टिहरी बांध (Tehri Dam) भारत का सबसे ऊंचा बांध है। ये बांध उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित है। इसे स्वामी रामतीर्थ सागर बांध भी कहते हैं।
टिहरी बांध की ऊंचाई
टिहरी बांध हिमालय की दो प्रमुख नदियां भागीरथी और भीलांगना के संगम पर बना हुआ है। टिहरी बांध की ऊंचाई लगभग 260.5 मीटर है। जबकि, इसकी लंबाई 575 मीटर बताई जाती है।
कब हुआ निर्माण
टिहरी बांध को बनाने का प्लान 1961 में किया गया था। हालांकि, इस बांध का निर्माण साल 1978 में शुरू हुआ और इसे साल 2006 में पूरा किया गया।
Mukesh Ambani Diwali Gift: रिलायंस में काम करने पर मिलता है ऐसा गिफ्ट.. Video देख चकरा जाएगा सिर
यूपी में है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, क्लासरूम की संख्या जान हिल जाएंगे आप
Hina Khan के दिवाली लुक के आगे चांद की खूबसूरती पड़ी फीकी, फोटोज देख लड़के ही नहीं लड़कियां भी हार बैठी दिल
Madhuri Dixit Home: 53वें मंजिला पर माधुरी दिक्षित का घर किसी 'भूल भुलैया' से कम नहीं, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
सेहत के लिए वरदान है गोवर्धन पूजा में बनने वाली ये सब्जी, कूट-कूट कर भरे हैं औषधीय गुण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited