किस राज्य में है भारत का सबसे बड़ा बांध, जानें कितनी है इसकी ऊंचाई
बांधों का उपयोग सिंचाई, पानी से बनने वाली बिजली और बाढ़ रोकने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारत का सबसे ऊंचा बांध किस राज्य में है और इस बांध की ऊंचाई कितनी है?
सबसे ऊंचा बांध
बांधों का उपयोग सिंचाई, पानी से बनने वाली बिजली और बाढ़ रोकने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारत का सबसे ऊंचा बांध किस राज्य में बना हुआ है।
एग्जाम का सवाल
इस तरह के सवाल यूपीएससी व एसएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं।ऐसे में अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।
टिहरी बांध
सबसे पहले ये जान लें कि टिहरी बांध (Tehri Dam) भारत का सबसे ऊंचा बांध है। ये बांध उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित है। इसे स्वामी रामतीर्थ सागर बांध भी कहते हैं।
टिहरी बांध की ऊंचाई
टिहरी बांध हिमालय की दो प्रमुख नदियां भागीरथी और भीलांगना के संगम पर बना हुआ है। टिहरी बांध की ऊंचाई लगभग 260.5 मीटर है। जबकि, इसकी लंबाई 575 मीटर बताई जाती है।
कब हुआ निर्माण
टिहरी बांध को बनाने का प्लान 1961 में किया गया था। हालांकि, इस बांध का निर्माण साल 1978 में शुरू हुआ और इसे साल 2006 में पूरा किया गया।
Anupamaa 7 MAHA Twist: प्रेम के इरादों पर माही को होगा शक, आध्या को दूर रहने की देगी चेतावनी
Deepika Padukone Net Worth: बेटी और पति को घर बैठे खिला सकती है दीपिका पादुकोण, खाली बैठे भी दोनों हाथों से आता है इतना पैसा
फल ही नहीं इसके पत्ते भी हैं सेहत के लिए वरदान, सुबह उठकर बासी मुंह चबा लें बस 2 पत्ते, मिलेंगे गजब फायदे
बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल, भारत के हाथ लगी निराशा
बुढ़ापे में भी इन सितारों की रगों में दौड़ता है जवां खून, बॉडी देख सब हो जाते हैं हक्के-बक्के, तीसरे वाले के डोले देख बेहोश हो जाएंगे आप भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited