देश की 7 सबसे खूबसूरत IAS, जानें UPSC में किसकी आई थी कितनी रैंक
India Most glamorous and beautiful IAS Officers: यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस बनते हैं। आईएएस बनने का मानक केवल और केवल काबिलियत है लेकिन आज हम आपको 7 ऐसी आईएएस अधिकारियों से मिलवाएं जिन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है।
आईएएस सोनल गोयल
2008 बैच की आईएएस सोनल गोयल हरियाणा के पानीपत की रहने वाली हैं। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 13वीं रैंक हासिल की थी।
स्मिता सभरवाल
साल 2000 में स्मिता सभरवाल ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी, स्मिता महज 23 वर्ष की थीं जब उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया था। उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 4वीं रैंक हासिल की थी।
टीना डाबी
भारत में कुछ आईएएस अधिकारी अपने काम के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं, आईएएस टीना डाबी की बात करें तो वो बेहद खूबसूरत हैं। टीना डाबी साल 2016 बैच की आईएएस टॉपर रही हैं।
परी बिश्नोई
परी बिश्नोई भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं जिन्होंने 2019 में ऑल इंडिया में 30 वी रैंक हासिल की थी। हाल ही में उन्होंने हरियाणा के बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई से शादी की है।
सृष्टि देशमुख
सृष्टि जयंत देशमुख पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करने में सफल रहीं और ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की थी।
अनन्या सिंह
साल 2019 में अनन्या ने 51वीं रैंक से यूपीएससी की परीक्षा निकाली थी। सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्होंने यूपीएससी क्रैक करके सबको चौंका दिया था।
मुद्रा गैरोला
वर्ष 2022 की यूपीएससी की परीक्षा में 53वीं रैंक लाने वाली मुद्रा गैरोला (Mudra Gairola) उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग की रहने वाली हैं।
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited