होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

भारत की बेटी ने सुलझाई 100 साल पुरानी गणित की पहेली, अमेरिका भी हो गया हैरान

अमेरिका की पेंसिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही भारतीय मूल की छात्रा दिव्या त्यागी ने एरोडायनामिक्स की 100 साल पुरानी गणित की पहले हल कर इतिहास रच दिया है। इसके बाद अब विंड टरबाइन डिजाइन करने के नए रास्ते खुल गए हैं। दिव्या की इस उपलब्धि ने भारत का नाम वैश्विक पटल पर रोशन किया है। उनकी सफलता विज्ञान और खोज में नया रास्ता खोल रही है।

कौन हैं दिव्या कौन हैं दिव्या
01 / 07
Share

कौन हैं दिव्या

पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर्स कर रही दिव्या ने ब्रिटिश एरोडायनामिक्स एक्सपर्ट हरमन ग्लाउर्ट के काम को और बेहतर बनाया है।

दिव्या का कारनामा दिव्या का कारनामा
02 / 07
Share

दिव्या का कारनामा

ग्लाउर्ट का रिसर्च विंड टरबाइन की मैक्सिमम अटेनेबल पावर कॉएफिशिएंट पर फोकस्ड था। दिव्या वर्तमान में कम्प्यूटेशनल फ्लुइड डायनेमिक्स (सीएफडी) में अत्याधुनिक रिसर्च कर रही हैं।

03 / 07
Share

एंथनी ई. वॉक' पुरस्कार से सम्मानित हुईं

दिव्या त्यागी ने वायुगतिकी से जुड़ी 100 साल पुरानी गणितीय समस्या को हल करने के बाद इतिहास रचा है। उनके शोध को 'विंड एनर्जी साइंस' पत्रिका में प्रकाशित किया गया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें 'एंथनी ई. वॉक' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

04 / 07
Share

क्या होगा फायदा

वह पवन टरबाइन तकनीक को उन्नत करने के अलावा विमानन सुरक्षा में सुधार करने के लिए भी काम कर रही हैं। उनका काम पवन ऊर्जा और हेलीकॉप्टर उड़ान सिमुलेशन को बेहतर बनाने पर आधारित है।

05 / 07
Share

दिव्या के शोध से होगा फायदा

आपको जानकर खुशी होगी कि दिव्या के शोध का असर पवन ऊर्जा उत्पादन और लागत को कम करने पर पड़ सकता है।

06 / 07
Share

विमानन क्षेत्र में लाभ

दिव्या के प्रयासों से भविष्य में पवन ऊर्जा और विमानन क्षेत्र में नई तकनीकों का विकास हो सकता है।

07 / 07
Share

अमेरिकी नौसेना ने भी सराहा

उनकी परियोजना को अमेरिकी नौसेना से भी समर्थन मिला है। दिव्या के सलाहकार स्वेन श्मिट्ज़ ने उनके काम को बेहद प्रभावशाली बताया है।