भारतीय छात्र को मिला 4.3 करोड़ रुपये का ऑफर, जानें किस स्ट्रीम का है छात्र, हांगकांग में इस पद पर करना होगा काम

मेहनत कभी जाया नहीं जाती, ये बात साबित की है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास के एक छात्र ने। गौरतलब है कि छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर जीतोड़ मेहनत करते हैं, ताकि उन्हें बड़ा प्लेसमेंस मिल सके और करियर शुरू से ही दौड़ने लगे। ऐसे ही एक छात्र हैं आईआईटी मद्रास के, जिन्हें वॉल स्ट्रीट की प्रमुख ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट (Jane Street) ने रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट दिया है।

01 / 05
Share

भारतीय छात्र को मिला 4.3 करोड़ रुपये का ऑफर, जानें किस स्ट्रीम का है छात्र

आईआईटी, मद्रास के एक छात्र को 4.3 करोड़ रुपये सालाना सैलरी पैकेज की पेशकश की गई। इस सैलरी पैकेज में बेसिक सैलरी के अलावा, बोनस, ट्रांसफर व दूसरे फायदे या सुविधाएं भी शामिल हैं।

02 / 05
Share

किस पद पर मिली नौकरी

चयनित छात्र को हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर के रूप में काम करना होगा। जिस छात्र को य​ह प्री-प्लेसमेंट ऑफर (pre-placement offer) मिला है, वह कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का छात्र है।

03 / 05
Share

छात्र ने कर रखी थी इंटर्नशिप

बता दें, जिस छात्र को यह ऑफर दिया गया है, वो उन कुछ लोगों में एक है, जिसने पहले इस फर्म में इंटर्नशिप की थी।

04 / 05
Share

आईआईटी खड़गपुर में भी बड़े ऑफर

इस कॉलेज में प्लेसमेंट सत्र के पहले दिन छात्रों को 750 से ज्यादा जॉब ऑफर मिले।

05 / 05
Share

किस सेक्टर में आई नौकरियां

ज्यादातर नौकरियां सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग, कंसल्टिंग और कोर इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर से आए हैं।