देश का सबसे महंगा स्कूल अंदर से दिखता है कैसा, फीस जानकर हिल जाएगा दिमाग

Indias Most Expensive School The Doon School fees: आज भारत में प्राइवेट स्कूलों की फीस आसमान छू रही है। हर शहर में ऐसे स्कूल हैं जहां महीने की फीस 10 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए माता-पिता लोन तक लेकर उनकी पढ़ाई पूरी करवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे महंगे स्कूल कौन से हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक स्कूल के बारे में बताएंगे जिसे भारत के सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में शामिल किया जाता है।

देश का सबसे महंगा स्कूल
01 / 07

देश का सबसे महंगा स्कूल

क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे महंगे स्कूल कौन से हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक स्कूल के बारे में बताएंगे जिसे भारत के सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में शामिल किया जाता है।

द दून स्कूल
02 / 07

द दून स्कूल

देहरादून में स्थित 'द दून स्कूल' देश के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है। इसकी स्थापना 1935 में की गई थी। यह स्कूल ना केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में फेमस है।

किसने की स्थापना
03 / 07

किसने की स्थापना

यह एक बॉयज प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है जिसकी स्थापना कोलकाता के वकील सतीश रंजन दास ने ब्रिटिश स्कूल की तर्ज पर की थी। इस स्कूल का कैंपस 70 एकड़ में फैला हुआ है।

कौन थे पहले हेडमास्टर
04 / 07

कौन थे पहले हेडमास्टर

द दून स्कूल के पहले हेडमास्टर Arthur E. Foot थे जोकि एक अंग्रेज शिक्षाविद थे। उन्होंने इंग्लैंड के ईटन कॉलेज में 9 सालों तक साइंस की पढ़ाई की थी।

क्या है खासियत
05 / 07

क्या है खासियत

यह स्कूल शिक्षा के साथ साथ खेलों और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर फोकस रखता है। इस बोर्डिंग स्कूल में छात्राएं नहीं पढ़ती हैं। इस पूरे स्कूल में सिर्फ 500 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। खासबात ये है कि छात्र और शिक्षक एक ही कैंपस में रहते हैं।

कैसे मिलता है दाखिला
06 / 07

कैसे मिलता है दाखिला

इस स्कूल में एडमिशन के लिए कठिन टेस्ट और इंटरव्यू देना पड़ता है। यहां केवल क्लास 7 और क्लास 8 में ही दाखिले होते हैं। कक्षा 7वीं के लिए जनवरी में एडमिशन होता है और 8वीं के लिए अप्रैल में। राजीव गांधी (Rajiv Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), ज्योतिरादित्य सिंधिया, पटनायक, जितिन प्रसाद, मणिशंकर अय्यर यहीं के छात्र रहे हैं। और पढ़ें

इतनी है फीस
07 / 07

इतनी है फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द दून स्कूल की फीस 11,95,000 रुपये प्रति वर्ष है। इसमें यहां की एडमिशन फीस 5,00,000 रुपये है (नॉन रिफंडेबल), सिक्योरिटी फीस 6,00,000 रुपये (रिफंडेबल) और आकस्मिक व्यय यानी इंसीडेंटल एक्सपेंस प्रति सत्र 25,000 रुपये है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited