भारत का सबसे पुराना हाईवे, बांग्लादेश से अफगानिस्तान तक कराता है यात्रा
India's oldest highway: आज भारत एक्सप्रेस वे और हाईवे निर्माण के क्षेत्र में इतिहास रच रहा है। आज हजारों किलोमीटर की दूरी एक्सप्रेस वे और हाईवे की मदद से कुछ घंटों में पूरी हो जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे पहला हाईवे कौन सा है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे भारत के सबसे पुराने हाईवे के बारे में जो बांग्लादेश से लेकर अफगानिस्तान तक की यात्रा कराता है।
देश का पहला हाईवे
अगर आपसे कोई यह पूछे कि भारत का सबसे पुराना हाईवे कौन सा है, तो क्या आप इसका जवाब दे पाएंगे? क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे पहला हाईवे कौन सा है? आज हम आपको देश के पहले हाईवे के बारे में हर जानकारी देंगे।
जीटी रोड
भारत का सबसे पुराना हाईवे जीटी रोड या ग्रैंड ट्रंक रोड (GT Road) है। इसकी लंबाई लगभग 2400 किलोमीटर है। माना जाता है कि इसका निर्माण चंद्रगुप्त मौर्य के शासन काल में हुआ। 16वीं शताब्दी में दिल्ली के सुल्तान रहे शेरशाह सूरी ने इसे पक्का करवाया था।
कहां से कहां तक है जीटी रोड
ग्रैंड ट्रंक रोड, दक्षिण एशिया के सबसे पुराने एवं सबसे लम्बे मार्गों में से एक है। यह मार्ग भारतीय उपमहाद्वीप के पूर्वी एवं पश्चिमी भागों को जोड़ता है। यह हावड़ा के पश्चिम में स्थित बांग्लादेश के चटगांव से लाहौर (पाकिस्तान) होते हुए अफगानिस्तान में काबुल तक जाता है।
जीटी रोड के नाम
इस सड़क को उत्तरापथ के नाम से जाना जाता था, क्योंकि यह सड़क उत्तर भारत में है। बाद में इस सड़क को सड़क-ए-आजम, बादशाही सड़क, The long Road और आखिर में Grand Trunk Road के नाम से जाने जाना लगा।
इन शहरों से गुजरता है जीटी रोड
जीटी रोड बांग्लादेश से शुरू होकर बर्धमान, आसनसोल, सासाराम, प्रयागराज, कानपुर, कन्नौज, एटा,अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत, करनाल, अम्बाला, लुधियाना, जलंधर, अमृतसरऔर पाकिस्तान के लाहौर व रावलिपंडी होते हुए अफगानिस्तान तक जाती है।
ऐसे समझें
भारत में NH-1, NH-2, NH-5 और NH-91 इसी सड़क का हिस्सा हैं। हावड़ा से कानपुर तक के खण्ड को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 नामित किया गया है। कानपुर से गाज़ियाबाद तक के खण्ड को राष्ट्रीय राजमार्ग 91 नामित किया गया है। दिल्ली से हरियाणा और पंजाब राज्यों से अमृतसर होते हुए अटारी तक के खण्ड को राष्ट्रीय राजमार्ग 1 नामित किया गया है। य
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited