मां को खोया, शादी के दबाव में घर से भागी, फिर 7 साल बाद PCS बनकर लौटी संजू रानी वर्मा
मेरठ के साधारण से परिवार में जन्मी संजू रानी वर्मा UPSC निकालकर IAS बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा था उनका खुद का परिवार। मां का निधन हुआ तो उन पर शादी का दवाब आया। शादी के डर से वह घर से भाग गईं और 7 साल बाद अफसर बनकर लौटीं। संजू रानी वर्मा की कहानी काफी मार्मिक है।
संजू रानी वर्मा
मेरठ के साधारण से परिवार में जन्मी संजू रानी वर्मा UPSC निकालकर IAS बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा था उनका खुद का परिवार।
ऐसे आई समस्या
मेरठ की PCS संजू रानी वर्मा की मां का देहांत हुआ तो वह मेरठ के आरजी डिग्री कॉलेज से ग्रैजुएशन कर चुकी थीं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीजी कर रही थीं।
घर से भागीं
वह इस फैसले का विरोध करते हुए घर से भाग गईं और 7 साल बाद अफसर बनकर लौटी।संजू बताती हैं, 'उस साल (2013) में मैंने न केवल अपना घर छोड़ा बल्कि मुझे डीयू का अपना वह पीजी कोर्स भी छोड़ना पड़ा।'
ऐसे किया गुजारा
वह बताती हैं कि मैंने किराए पर एक कमरा लिया और बच्चों को पढ़ाने लगी। वहां प्राइवेट स्कूलों में पार्ट टाइम टीचर के तौर पर भी पढ़ाया और साथ ही सिविल सेवा की तैयारी करती रही।
2018 में निकाला यूपी पीसीएस
उन्होंने यूपी पीसीएस एग्जाम (2018) में कामयाबी हासिल की। अब संजू वर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में बतौर कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर कार्यरत हैं।
महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा
उन्होंने अपनी जिद से उन महिलाओं को प्रेरित किया है, जो पढ़ना तो चाहती हैं, लेकिन घरवालों के कारण पढ़ नहीं पातीं।
चौंक गया गांव
संजू ने शादी करके घर बसाने की बजाय अफसर बनकर अपने पैरों पर खड़े होने को प्राथमिकता दी। सफल होकर जब वह गांव पहुंची तो सभी चौंक गए।
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited