मां को खोया, शादी के दबाव में घर से भागी, फिर 7 साल बाद PCS बनकर लौटी संजू रानी वर्मा

मेरठ के साधारण से परिवार में जन्मी संजू रानी वर्मा UPSC निकालकर IAS बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा था उनका खुद का परिवार। मां का निधन हुआ तो उन पर शादी का दवाब आया। शादी के डर से वह घर से भाग गईं और 7 साल बाद अफसर बनकर लौटीं। संजू रानी वर्मा की कहानी काफी मार्मिक है।

01 / 07
Share

संजू रानी वर्मा

मेरठ के साधारण से परिवार में जन्मी संजू रानी वर्मा UPSC निकालकर IAS बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा था उनका खुद का परिवार।

02 / 07
Share

ऐसे आई समस्या

मेरठ की PCS संजू रानी वर्मा की मां का देहांत हुआ तो वह मेरठ के आरजी डिग्री कॉलेज से ग्रैजुएशन कर चुकी थीं और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पीजी कर रही थीं।

03 / 07
Share

घर से भागीं

वह इस फैसले का विरोध करते हुए घर से भाग गईं और 7 साल बाद अफसर बनकर लौटी।संजू बताती हैं, 'उस साल (2013) में मैंने न केवल अपना घर छोड़ा बल्कि मुझे डीयू का अपना वह पीजी कोर्स भी छोड़ना पड़ा।'

04 / 07
Share

ऐसे किया गुजारा

वह बताती हैं कि मैंने किराए पर एक कमरा लिया और बच्‍चों को पढ़ाने लगी। वहां प्राइवेट स्‍कूलों में पार्ट टाइम टीचर के तौर पर भी पढ़ाया और साथ ही सिविल सेवा की तैयारी करती रही।

05 / 07
Share

2018 में निकाला यूपी पीसीएस

उन्होंने यूपी पीसीएस एग्‍जाम (2018) में कामयाबी हासिल की। अब संजू वर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में बतौर कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर कार्यरत हैं।

06 / 07
Share

महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा

उन्होंने अपनी जिद से उन महिलाओं को प्रेरित किया है, जो पढ़ना तो चाहती हैं, लेकिन घरवालों के कारण पढ़ नहीं पातीं।

07 / 07
Share

चौंक गया गांव

संजू ने शादी करके घर बसाने की बजाय अफसर बनकर अपने पैरों पर खड़े होने को प्राथमिकता दी। सफल होकर जब वह गांव पहुंची तो सभी चौंक गए।