होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

पिता 10वीं पास और बेटी बनी IPS, 111वीं रैंक लाकरयूपीएससी मेंरचा इतिहास

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा पास कर काशी की बेटी आरफा उस्मानी IPS बनी हैं। आरफा को 111वीं में रैंक मिली थी। आरफा मछोदरी की कोयला बाजार की रहने वाली हैं । उनके पिता मोहम्मद असलम खान दालमंडी में दुकान चलाते हैं और केवल 10वीं पास हैं। उनकी मां मेहनाज गृहणी हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने की उनकी कहानी काफी दिलचस्प है।

आईपीएस बनीं आरफा आईपीएस बनीं आरफा
01 / 07
Share

आईपीएस बनीं आरफा

यूपीएससी में 111वीं रैंक हासिल करने वाली बनारस की रहने वाली आरफा उस्मानी आईपीएस बन चुकी हैं। उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरक है।

चार साल तक सोशल मीडिया से दूरी चार साल तक सोशल मीडिया से दूरी
02 / 07
Share

चार साल तक सोशल मीडिया से दूरी

वह कहती हैं कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने के लिए उन्होंने चार साल तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।

03 / 07
Share

10वीं पास हैं पिता

आरफा काशी के मछोदरी की कोयला बाजार की रहने वाली हैं । उनके पिता मोहम्मद असलम खान दालमंडी में दुकान चलाते हैं और केवल 10वीं पास हैं। उनकी मां मेहनाज गृहणी हैं।

04 / 07
Share

आरफा की स्कूलिंग

आरफा ने 8वीं कक्षा तक कृष्ण मूर्ति फाउंडेशन स्कूल से पढ़ाई की और 10वीं सेंट जॉन्स स्कूल से पूरा किया। 10वीं में 2010 में ICSE बोर्ड से पूर्वांचल में पहली रैंक थी। वहीं 12वीं डीपीएस वाराणसी से पूरा किया ।

05 / 07
Share

सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं

उन्होंने IIT-BHU से मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग से पढ़ाई की। इसके बाद बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब की। जॉब के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी के बारे में सोचा।

06 / 07
Share

चौथे प्रयास में मिली सफलता

चौथे प्रयास में आरफा को सफलता मिली। तीसरे प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंची थीं। अरफा स्कूल से ही बास्केटबॉल की बेहतरीन खिलाड़ी थीं

07 / 07
Share

ऐसा है परिवार

आरफा के बड़े भाई मो. शादान खान IIT-IIM से पास आउट हैं और रिजर्व बैंक मुंबई में मैनेजर हैं। वहीं, छोटी बहन आलिया उस्मानी बीटेक के बाद नौकरी कर रही है।