पिता हाईस्कूल पास और बेटी बनी IPS, यूपीएससी में 111वीं रैंक लाकर रचा इतिहास

IPS Arfa Usmani Success story: यूपीएससी में 111वीं रैंक हासिल करने वाली बनारस की रहने वाली आरफा उस्मानी आईपीएस बन चुकी हैं। उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरक है। वह कहती हैं कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने के लिए उन्होंने चार साल तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।

आईपीएस आरफा उस्मानी
01 / 07

आईपीएस आरफा उस्मानी

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा पास कर काशी की बेटी आरफा उस्मानी IPS बनी हैं। आरफा को 111वीं में रैंक मिली थी।

पिता हाईस्कूल पास
02 / 07

पिता हाईस्कूल पास

आरफा मछोदरी की कोयला बाजार की रहने वाली हैं । उनके पिता मोहम्मद असलम खान दालमंडी में दुकान चलाते हैं और केवल 10वीं पास हैं। उनकी मां मेहनाज गृहणी हैं।

सोशल मीडिया से दूरी
03 / 07

सोशल मीडिया से दूरी

यूपीएससी में 111वीं रैंक हासिल करने वाली बनारस की रहने वाली आरफा उस्मानी आईपीएस बन चुकी हैं। उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरक है। वह कहती हैं कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने के लिए उन्होंने चार साल तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।

स्कूली शिक्षा
04 / 07

स्कूली शिक्षा

आरफा ने 8वीं कक्षा तक कृष्ण मूर्ति फाउंडेशन स्कूल से पढ़ाई की और 10वीं सेंट जॉन्स स्कूल से पूरा किया। 10वीं में 2010 में ICSE बोर्ड से पूर्वांचल में पहली रैंक थी। वहीं 12वीं डीपीएस वाराणसी से पूरा किया ।

IIT से पास आउट हैं
05 / 07

IIT से पास आउट हैं

उन्होंने IIT-BHU से मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग से पढ़ाई की। इसके बाद बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब की। जॉब के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी के बारे में सोचा।

चौथे प्रयास में सफलता
06 / 07

चौथे प्रयास में सफलता

चौथे प्रयास में आरफा को सफलता मिली। तीसरे प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंची थीं। अरफा स्कूल से ही बास्केटबॉल की बेहतरीन खिलाड़ी थीं

ऐसा है परिवार
07 / 07

ऐसा है परिवार

आरफा के बड़े भाई मो. शादान खान IIT-IIM से पास आउट हैं और रिजर्व बैंक मुंबई में मैनेजर हैं। वहीं, छोटी बहन आलिया उस्मानी बीटेक के बाद नौकरी कर रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited