पिता हाईस्कूल पास और बेटी बनी IPS, यूपीएससी में 111वीं रैंक लाकर रचा इतिहास

IPS Arfa Usmani Success story: यूपीएससी में 111वीं रैंक हासिल करने वाली बनारस की रहने वाली आरफा उस्मानी आईपीएस बन चुकी हैं। उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरक है। वह कहती हैं कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने के लिए उन्होंने चार साल तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।

01 / 07
Share

आईपीएस आरफा उस्मानी

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा पास कर काशी की बेटी आरफा उस्मानी IPS बनी हैं। आरफा को 111वीं में रैंक मिली थी।

02 / 07
Share

पिता हाईस्कूल पास

आरफा मछोदरी की कोयला बाजार की रहने वाली हैं । उनके पिता मोहम्मद असलम खान दालमंडी में दुकान चलाते हैं और केवल 10वीं पास हैं। उनकी मां मेहनाज गृहणी हैं।

03 / 07
Share

सोशल मीडिया से दूरी

यूपीएससी में 111वीं रैंक हासिल करने वाली बनारस की रहने वाली आरफा उस्मानी आईपीएस बन चुकी हैं। उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरक है। वह कहती हैं कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने के लिए उन्होंने चार साल तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।

04 / 07
Share

स्कूली शिक्षा

आरफा ने 8वीं कक्षा तक कृष्ण मूर्ति फाउंडेशन स्कूल से पढ़ाई की और 10वीं सेंट जॉन्स स्कूल से पूरा किया। 10वीं में 2010 में ICSE बोर्ड से पूर्वांचल में पहली रैंक थी। वहीं 12वीं डीपीएस वाराणसी से पूरा किया ।

05 / 07
Share

IIT से पास आउट हैं

उन्होंने IIT-BHU से मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग से पढ़ाई की। इसके बाद बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब की। जॉब के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी के बारे में सोचा।

06 / 07
Share

चौथे प्रयास में सफलता

चौथे प्रयास में आरफा को सफलता मिली। तीसरे प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंची थीं। अरफा स्कूल से ही बास्केटबॉल की बेहतरीन खिलाड़ी थीं

07 / 07
Share

ऐसा है परिवार

आरफा के बड़े भाई मो. शादान खान IIT-IIM से पास आउट हैं और रिजर्व बैंक मुंबई में मैनेजर हैं। वहीं, छोटी बहन आलिया उस्मानी बीटेक के बाद नौकरी कर रही है।