देश का इकलौता IPS अधिकारी, जिसने काटी सात साल की सजा! आज भी माफिया खाते हैं खौफ

​अपने भौकाल के लिए तो कई IAS व IPS अधिकारी मशहूर हैं। आज हम आपको एक ऐसे IPS के बार में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सात साल तक जेल में रहना पड़ा था।

01 / 05
Share

​​IAS अधिकारियों का भौकाल​

​अपने भौकाल के लिए तो कई IAS व IPS अधिकारी मशहूर हैं। आज हम आपको एक ऐसे IPS के बार में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सात साल तक जेल में रहना पड़ा था।​

02 / 05
Share

​​IPS दिनेश एमएन​

​1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन की पहचान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में है। इस आईपीएस अधिकारी से माफिया और डकैत से लेकर कई आईएएस अधिकारी तक खौफ खाते हैं। ​

03 / 05
Share

​​इंजीनियरिंग की पढ़ाई​

​IPS दिनेश एमएन का पूरा नाम मुंगनहल्ली नारायणस्वामी दिनेश है। उनका जन्म 6 सितंबर 1971 को कर्नाटक के मुंगनहल्ली में हुआ था। एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने 1993 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री हासिल की थी।​

04 / 05
Share

​​पहले अटेम्प्ट में पास किया यूपीएससी​

​IPS दिनेश ने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर ली थी। 1995 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस एमएन दिनेश वर्तमान में एडीजी पुलिस क्राइम ब्रांच राजस्थान जयपुर के पद पर कार्यरत हैं।​

05 / 05
Share

​​सोहराबुद्दीन शेख का एनकाउंटर ​

​उदयपुर के एसपी रहते समय ही गुजरात पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में हिस्ट्रीशीटर शोहराबुद्दीन शेख मारा गया था। इसमें फर्जी एनकाउंटर का आरोप भी लगा। इसी मामले में एसपी दिनेश एमएन को भी 7 साल की जेल हुई थी। हालांकि, बाद में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया गया था।​