पिता SDM, बेटा पहले प्रयास में बना IPS, लेकिन ज्वाइनिंग से पहले हादसे ने ले ली जान
IPS Harshvardhan Singh Story: 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी थे और पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे। उनके पिता मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एसडीएम हैं। परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।
IPS हर्षवर्धन का निधन
2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह का सड़क हादसे में निधन हो गया है। उनका परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। अभी उनकी उम्र 26 साल थी। आईपीएस हर्षवर्धन सिंह के पिता मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले स्थित देवसर के एसडीएम हैं। उनका नाम अखिलेश कुमार सिंह है।
ज्वॉइनिंग लेने जा रहे थे
इंजीनियरिंग के बाद हर्षवर्धन सिंह ने पहली बार में ही यूपीएससी क्रैक किया था। सिविल सेवा परीक्षा में उनकी 153वीं रैंक आई थी। ट्रेनिंग के बाद वह ज्वाइनिंग के लिए जा रहे थे। इसक दौरान उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया है।
ऐसे हुआ हादसा
आईपीएस हर्षवर्धन सिंह अपने माता-पिता के बड़े बेटे थे। वह कर्नाटक के हसन जिले में पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे। हासन जिले के किट्टाने के पास कार का टायर फट गया। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। गाड़ी सड़क किनारे घर और एक पेड़ से टकरा गई।
सहरसा में परिवार
आईपीएस हर्षवर्धन सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। सहरसा जिले के फतेपुर गांव में उनका पैतृक निवास है । उनका छोटा भाई भी यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।
दो सरकारी नौकरी छोड़ीं
हर्षवर्धन सिंंह को सिविल सेवा परीक्षा पास करने की जिद थी और इस जिद को पूरा करने के लिए उन्होंने दो सरकारी नौकरी छोड़ी थीं।
इंजीनियरिंग के बाद बने IPS
परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि हर्षवर्धन सिंह इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।
सदमे में परिवार
आईपीएस हर्षवर्धन सिंह के निधन से उनका पूरा परिवार सदमे में है। आईपीएस हर्षवर्धन सिंह के छोटे भाई आदित्य वर्धन सिंह ने भी आईआईटी से बीटेक किया है और दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।
IPL 2025 ऑक्शन में संजू की टोली के पांच महंगे खिलाड़ी, CSK के गेंदबाज के लिए खोल दिया था खजाना
इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में इतने भारतीय
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि, जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
PHOTOS: अब आसमान से निहार सकेंगे अयोध्या का अद्भुत नजारा, हॉट एयर बैलून की शुरुआत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited