प्राइवेट नौकरी के साथ UPSC की तैयारी, नेहा बिना कोचिंग के बनीं IPS

यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों को टॉपर्स की स्टोरी जरूर ध्यान में रखनी चाहिए। ऐसी ही प्रेरणादायक स्टोरी है IPS नेहा जैन की। यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को बिना किसी कोचिंग के क्रैक करने वाली नेहा जैन एग्जाम के लिए टिप्स भी देती हैं। ऐसे में आइए उनके करियर और करीब से जानते हैं।

Updated Jan 8, 2025 | 11:41 AM IST

01 / 00

IPS नेहा जैन

नेहा जैन ने साल 2021 की सिविल सर्विव परीक्षा को शानदार रैंक से क्रैक किया है। वो 2021 बैच की आईपीएस हैं। साधारण परिवार से आने वाली नेहा ने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने के लिए काफी मेहनत की है।

02 / 00

एमपी की रहने वाली

आईपीएस ऑफिसर नेहा जैन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग होम टाउन से ही हुई है। स्कूलिंग होने के बाद नेहा जैन दिल्ली आ गईं।

03 / 00

IT कंपनी में जॉब

दिल्ली से ग्रेजुएशन करने बाद नेहा जैन उन चयन कैंपस प्लेसमेंट में हो गया। एक आईटी कंपनी में उनको जॉब मिल गई। इस दौरान उनकी सैलरी भी काफी अच्छी थी।

04 / 00

जॉब के साथ पढ़ाई

नेहा जैन बताती हैं कि उनको यूपीएससी के लिए प्रेरणा उनके भाई आईएएस हिमांशू जैन से मिली। पुणे में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हुए नेहा ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी। बाद में उन्होंने जॉब छोड़ दी।

05 / 00

बिना कोचिंग किए UPSC क्रैक

नेहा बताती हैं कि उन्हें UPSC के शुरुआती दो प्रयास में असफलता हासिल हुई। इसके बाद भी वो बिना कोचिंग के ही UPSC की तैयारी में लगी रहीं। नेहा जैन को अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई और उन्हें रैंक 152 प्राप्त हुआ। वो आईपीएस के लिए चुनी गईं।