36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS

IPS Robin Bansal Success story: यूपीएससी का जुनून किस कदर हावी हो जाता है, रोबिन बंसल की कहानी आपको बता देगी। 36 लाख रुपये पैकेज की नौकरी छोड़ रोबिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए। तीन बार फेल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और चौथी बार में 135वीं रैंक के साथ उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया।

आईपीएस रोबिन बंसल
01 / 07

आईपीएस रोबिन बंसल

36 लाख रुपये पैकेज की नौकरी छोड़ रोबिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए। तीन बार फेल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और चौथी बार में 135वीं रैंक के साथ उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया।

रोबिन बंसल की कहानी
02 / 07

रोबिन बंसल की कहानी

यूपीएससी का जुनून किस कदर हावी हो जाता है, रोबिन बंसल की कहानी आपको बता देगी। रोबिन बंसल की कहानी युवाओं को काफी प्रेरित करती है।

मिली 135वीं रैंक
03 / 07

मिली 135वीं रैंक

रोबिन बंसल ने आईआईटी दिल्ली से बी.टेक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने साल 2019 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी थी. लेकिन वह असफल हो गए थे। 2022 के रिजल्ट में उन्हें 135वीं रैंक मिली।

36 लाख था पैकेज
04 / 07

36 लाख था पैकेज

रोबिन बंसल पंजाब के लेहरागागा के रहने वाले हैं। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने अपनी 36 लाख के पैकेज वाली नौकरी भी छोड़ दी थी।

शुरू से होनहार
05 / 07

शुरू से होनहार

रोबिन के पिता उनके पिता इकनॉमिक्‍स में लेक्‍चरर हैं। मां होममेकर हैं। अपने होमटाउन में स्‍कूलिंग पूरी करने के बाद रॉबिन ने जेईई एग्‍जाम क्‍लीयर किया। इसके बाद 2015 में उन्‍हें आईआईटी दिल्‍ली में दाखिला मिला।

36 लाख का पैकेज
06 / 07

36 लाख का पैकेज

2019 में रॉबिन बंसल का ग्रेजुएशन पूरा हो गया। उनका प्लेसमेंट इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उपकरण बनाने वाली नामी कंपनी में हुआ, जहां उनका पैकेज 36 लाख का था।

आसान नहीं रहा सफर
07 / 07

आसान नहीं रहा सफर

रॉबिन बंसल के लिए यूपीएससी का रास्‍ता आसान नहीं था। 2019, 2020 और 2021 में उन्हें असफलता मिली लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी ।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited