IQ Test: दम है तो सॉल्व करें ब्रेन टेस्ट, बताइये 5+11 क्या होगा

दिमाग लगाना पसंद है तो चित्र देखकर बताएं 5+11 क्या होगा? आमतौर पर 5+11 करने पर 16 आता है, लेकिन यह एक आईक्यू टेस्ट है यानी यहां जो दिख रहा है जरूरी नहीं वहीं आंसर होगा, इस दिमागी गेम में आपको अपने इस्तेमाल करना है। इंटरनेट पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तरह के गेम खेलने से दिमाग सक्रिय होता है, इसलिए ऐसे गेमों को जरूर ट्राई करना चाहिए, ताकि पता चले कि आपका दिमाग कितना तेज ​है।

01 / 05
Share

पहली इक्वेशन

चित्र में दिया है 1+5= 6, जो कि एक सही इक्वेशन है। चित्र में दिए सारे इक्वेशन को देखकर ही आखिरी इक्वेशन को सॉल्व किया जा सकेगा।और पढ़ें

02 / 05
Share

दूसरी इक्वेशन

दूसरे इक्वेशन में 2+6= 14 दिया है जबकि यहां 8 होना चाहिए था, अब आपको ऐसे दिमाग लगाना है जो सभी इक्वेशन में कॉमन हो। थोड़ा सा जोड़ घटाना और इक्वेशन सॉल्व हो जाएगी।और पढ़ें

03 / 05
Share

तीसरी इक्वेशन

तीसरे इक्वेशन में 3+7=24 दिया है जबकि 10 होना चाहिए था, लेकिन अब आपको शायद इन इक्वेशन के बीच में कुछ कॉमन सा दिखने लगा होगा, अगर नहीं, तो यहां देखें।और पढ़ें

04 / 05
Share

चौथी इक्वेशन

चौथे इक्वेशन में 5+11 दिया गया है, जो कि 16 होना चाहिए, लेकिन आईक्यू टेस्ट पसंद करने वालों के लिए आंसर 16 नहीं होगा। चलिए साथ में सॉल्व करते हैं।और पढ़ें

05 / 05
Share

आंसर

दूसरा इक्वेशन सॉल्व करने के लिए, पहले इक्वेशन का 6 लीजिए और दूसरे इक्वेशन का 2+6 लीजिए अब जोड़ने पर 14 आएगा।तीसरा इक्वेशन सॉल्व करने के लिए, दूसरे इक्वेशन का 14 लीजिए और तीसरे इक्वेशन का 3+7 लीजिए तो ऐसे 24 आएगा।चौथा इक्वेशन सॉल्व करने के लिए, तीसरे इक्वेशन का 24 लीजिए और चौथे इक्वेशन का 5+11 लीजिए तो 40 आएगा, जो कि आंसर है।​और पढ़ें

लेटेस्ट न्यूज