कितने पढ़े लिखे हैं 'जेठालाल', जानें तारक मेहता सीरियल में कौन सबसे ज्यादा एजुकेटेड

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Education: सब टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी लोकप्रिय है। इस सीरियल में एक्टर दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाते हैं। आइये जानते हैं कि इस सीरियल के लीड किरदार यानी जेठालाल असल जिंदगी में कितने पढ़े लिखे हैं और बाकी कास्ट का पढ़ाई लिखाई में कैसा हाल है।

01 / 08
Share

कितने पढ़े लिखे हैं 'जेठालाल', जानें तारक मेहता सीरियल में कौन सबसे ज्यादा एजुकेटेड

सब टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी लोकप्रिय है। आइये जानते हैं कि इस सीरियल के लीड किरदार यानी जेठालाल असल जिंदगी में कितने पढ़े लिखे हैं और बाकी कास्ट का पढ़ाई लिखाई में कैसा हाल है।​

02 / 08
Share

दिलीप जोशी

जेठालाल की भूमिका में एक अलग पहचान बनाने वाले दिलीप जोशी शो में भले ही कम पढ़े-लिखे दिखाए जाते हैं लेकिन रियल लाइफ में जेठालाल ने बीसीए की डिग्री ली है।

03 / 08
Share

दिशा वकानी

इस शो में लंबे समय तक दया भाभी का रोल निभाने वाली दिशा वकानी ने अहमदाबाद में स्थित गुजरात कॉलेज (Gujarat College) से ड्रमैटिक आर्ट्स में ग्रेजुएशन (Graduation In Dramatic Arts) की डिग्री हासिल की है।

04 / 08
Share

अमित भट्ट

बापू जी का किरदार एक्टर अमित भट्ट ने रियल लाइफ में बीकॉम की डिग्री हासिल की है।

05 / 08
Share

मुनमुन और तनुज

सबकी फेवरेट बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता इंग्लिश से मास्टर्स हैं। वहीं, उनके ऑनस्क्रीन पति अय्यर यानि तनुज महाशब्दे ने मरीन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रखा है।

06 / 08
Share

मंदार और सोनालिका

आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर असल जिंदगी में एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। वहीं उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ माधवी (सोनालिका जोशी) ने इतिहास, फैशन डिजाइनिंग और थिएटर से बीए किया है।

07 / 08
Share

राज अनादकट

टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट वर्तमान में मास मीडिया में स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं।

08 / 08
Share

श्याम पाठक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पोपट लाल पत्रकार यानी श्याम पाठक ने बी.कॉम कर रखा है।