'जेठालाल' या 'बबीता जी' कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा, तारक मेहता सीरियल में ज्यादा एजुकेटेड कौन

Jethalal or Babita Ji who is Much Educated Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Education: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में एक्टर दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाते हैं और मुनमुन दत्ता बबीता जी का। आइये जानते हैं कि इस सीरियल में कौन कितना पढ़ा लिखा है।

अमित भट्ट
01 / 07

अमित भट्ट

सब टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी लोकप्रिय है। इस सीरियल में बापू जी का किरदार एक्टर अमित भट्ट ने रियल लाइफ में बीकॉम की डिग्री हासिल की है।

दिलीप जोशी
02 / 07

दिलीप जोशी

जेठालाल की भूमिका में एक अलग पहचान बनाने वाले दिलीप जोशी शो में भले ही कम पढ़े-लिखे दिखाए जाते हैं लेकिन रियल लाइफ में जेठालाल ने बीसीए की डिग्री ली है।

बबीता जी
03 / 07

बबीता जी

इस सीरियल में बबीता जी का किरदार अभिनेत्री मुनमुन दत्ता निभाती हैं। वह इंग्लिश से मास्टर्स हैं। वहीं, उनके ऑनस्क्रीन पति अय्यर यानि तनुज महाशब्दे ने मरीन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रखा है।

दिशा वकानी
04 / 07

दिशा वकानी

इस शो में लंबे समय तक दया भाभी का रोल निभाने वाली दिशा वकानी ने अहमदाबाद में स्थित गुजरात कॉलेज (Gujarat College) से ड्रमैटिक आर्ट्स में ग्रेजुएशन (Graduation In Dramatic Arts) की डिग्री हासिल की है।

मंदार और सोनालिका
05 / 07

मंदार और सोनालिका

आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर असल जिंदगी में एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। वहीं उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ माधवी (सोनालिका जोशी) ने इतिहास, फैशन डिजाइनिंग और थिएटर से बीए किया है।

पत्रकार पोपट लाल
06 / 07

पत्रकार पोपट लाल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पोपट लाल पत्रकार यानी श्याम पाठक ने बी.कॉम कर रखा है।

राज अनादकट
07 / 07

राज अनादकट

टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट वर्तमान में मास मीडिया में स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited