69 की उम्र में सुपरस्टार Kamal Haasan ने इस कॉलेज में लिया एडमिशन, करने जा रहे यह पढ़ाई

सुपरस्टार कमल हासन ने हाल ही में अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है। वे एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई करेंगे। बता दें Kamal Haasan सिनेमा जगत के बड़े स्टार हैं, वे न सिर्फ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा का परिचय लोगों से करवा चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड में 1981 में ही डेब्यू (Ek Duuje Ke Liye) कर लिया था। वे फिल्मी दुनिया के साथ साथ राजनीति में भी एक्टिव हैं, उनके इस कदम से इतना साफ हो गया है कि शिक्षा, ज्ञान और कौशल कभी भी लिया जा सकता है।

01 / 05
Share

Kamal Haasan करेंगे 69 की उम्र में एआई की पढ़ाई

शानदार एक्टिंग और फिटनेस की वजह से आज 69 वर्ष की आयु में भी Kamal Haasan एक से बढ़कर एक चुनौती वाली फिल्में कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग के अलावा अब उनकी पढ़ाई के लिए भी नौजवान प्रभावित हो सकेंगे।

02 / 05
Share

कमल हासन में सीखने की ललक

जिस उम्र में लोग पोता पोतियों या जिंदगी को एंज्वॉय करने की सोचते हैं, वहीं Kamal Haasan ने पढ़ाई का रास्ता चुना, जो कि बहुत प्रेरणादाय​क हैं। हालांकि यह एक शॉर्ट कोर्स होगा, लेकिन इससे उनमें सीखने की ललक देखने को मिलती है।

03 / 05
Share

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स

Kamal Haasan ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स में प्रवेश लिया है, यह एक क्रैश कोर्स होगा, जो 90 दिनों की अविध के लिए होगा, लेकिन कमल हसन 45 दिनों तक ही इस क्लास में शामिल होंगे।

04 / 05
Share

नई-नई टेक्नोलॉजी का शौक

अबू धाबी में हुए एक इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा था कि, “मुझे नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानना बहुत पसंद है, मैं अपनी फिल्मों में भी नई से नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता रहता हूं।”

05 / 05
Share

प्रेरित करने वाला कदम

अब लोगों का मानना है कि उनके आने वाली किसी फिल्म के लिए वे इस कोर्स को सीख रहे हैं, ताकि उसमें एआई का अब तक का सबसे अच्छा असर दिख सकता है, लेकिन एडमिशन का कारण कुछ भी हो, 69 साल की उम्र में कमल हासन ने वाकई लोगों को प्रेरित किया है।