KBC Question: एक करोड़ के इस सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट, क्या आपको मालूम है जवाब
KBC 16 Question of one crore: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के बीते एपिसोड में राजस्थान से आईं नरेशी मीना (Nareshi Meena) एक करोड़ के सवाल पर आकर अटक गईं और इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे खेल जगत से संबंधित सवाल पूछा था। क्या आप दे सकते हैं 1 करोड़ के सवाल का जवाब?
किससे पूछा 1 करोड़ का सवाल
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के गुरुवार के एपिसोड की शुरुआत राजस्थान के सवाई माधोपुर की रोल-ओवर कंटेस्टेंट नरेशी मीना से हुई। नरेशी ने पिछले एपिसोड में 50 लाख रुपये जीते थे और गुरुवार को उनका सामना 1 करोड़ रुपये के सवाल से हुआ।
सवाल ने उलझाया
नरेशी मीना 1 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं। यहां तक पहुंचने में उनकी तीनों लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं। नरेशी इस सवाल के जवाब देने में उलझी हुई नजर आईं।
खेल जगत से संबंधित सवाल
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे खेल जगत से संबंधित सवाल पूछा था। क्या आप दे सकते हैं 1 करोड़ के सवाल का जवाब?
ये रहा सवाल
अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा- लीला रो दयाल किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप में एकल मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं?
कंटेस्टेंट ने क्विट किया शो
इस सवाल के जवाब पर कंटेस्टेंट ने रिस्क नहीं लिया और शो क्विट करने का फैसला किया। क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं।
क्विट करने के बाद भी चुना गलत ऑप्शन
शो क्विट करने से पहले नियमानुसार उन्हें एक ऑप्शन चुनना था। वह ऑप्शन ए लोटी डोड चुनती हैं लेकिन यह गलत उत्तर है।
ये रहा सही जवाब
कंटेस्टेंट ऑप्शन ए लोटी डोड चुनती हैं लेकिन यह गलत उत्तर है। बिग बी ने कहा कि सही उत्तर बी, ग्लेडिस साउथवेल है।
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited