KBC 7 Crore Question: किस फील्ड से और क्या था KBC में 7 करोड़ का सवाल

KBC 7 Crore Question in Hindi: 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में सामान्य ज्ञान व करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल जवाब होते हैं। KBC Quiz Show करीब 15 सवाल पूछे जाते हैं, जवाब देने पर पैसे मिलते हैं, आखिरी सवाल का जवाब देने पर करोड़पति बन जाते हैं। हालांकि सारे सवालों का जवाब देने पर कभी एक करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिलता था, लेकिन धीरे धीरे राशि बढ़ा दी गई, अब विनर को 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। सोचिए भला एक सवाल का 7 करोड़ रुपये मिल जाए, आखिर लेवल का होता होगा सवाल?

KBC 7 Crore Question 2024 किस फील्ड से और क्या था KBC में 7 करोड़ का सवाल
01 / 05

KBC 7 Crore Question 2024: किस फील्ड से और क्या था KBC में 7 करोड़ का सवाल

जम्मू और कश्मीर के यूपीएससी उम्मीदवार चंदर प्रकाश कौन बनेगा करोड़पति 16 (केबीसी 16) के पहले करोड़पति बने थे। इस शो के 16 सीजन आ चुके हैं, और एक को छोड़कर सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया है। 22 वर्षीय Chander Parkash ने 1 करोड़ रुपये के बड़े सवाल का सफलतापूर्वक जवाब दिया।

आखिरी लाइफलाइन से जीता 1 करोड़ रुपये
02 / 05

आखिरी लाइफलाइन से जीता 1 करोड़ रुपये

KBC 16 Winner Chander Parkash ने अपना फैसला लेने से पहले आखिरी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और 1 करोड़ रुपये जीत लिए। इसके बाद उनसे 7 करोड़ रुपये का आखिरी सवाल पूछा गया, लेकिन वो इसका जवाब नहीं दे पाए, तो 1 करोड़ रुपये की राशि के साथ खेल खत्म किया। चलिए जानते हैं 1 करोड़ रुपये का सवाल और 7 करोड़ रुपये का सवाल क्या था।और पढ़ें

KBC 7 Crore  Question Answer कौन बना करोड़पति 7 करोड़ रुपये का सवाल
03 / 05

KBC 7 Crore Question Answer: कौन बना करोड़पति, 7 करोड़ रुपये का सवाल

ज्ञान हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता है, Kaun Banega Crorepati 16 के विनर Chander Parkash ने अपने ज्ञान से दिखा दिया ​कि पढ़ लिख कर नाम और पैसा दोनों चुटकियों में भी कमाया जा सकता है।

KBC 16 Winner Chander Parkash 1 करोड़ रुपये का सवाल
04 / 05

KBC 16 Winner Chander Parkash: 1 करोड़ रुपये का सवाल

सवाल था: "किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं बल्कि एक बंदरगाह है, ये एक अरबी नाम है, जिसका अर्थ है 'शांति का निवास'? विकल्प थे: A) सोमालिया, B) ओमान, C) तंजानिया और D) ब्रुनेई।" प्रतियोगी ने 'डबल डिप' नाम की लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और अंत में विकल्प C - तंजानिया चुना, और यही सही उत्तर था।

KBC 7 Crore  Question Winner 7 करोड़ रुपये का सवाल
05 / 05

KBC 7 Crore Question Winner: 7 करोड़ रुपये का सवाल

"1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेजी माता-पिता से पैदा होने वाला पहला बच्चा कौन था?" बता दें इस सवाल का भी जवाब इस यूपीएससी उम्मीदवार को पता था, लेकिन वे पक्के से नहीं बोल सकते थे, ऐसे में 1 करोड़ रुपये लेकर शो छोड़ दिया।विकल्प थे: A) वर्जीनिया डेयर, B- वर्जीनिया हॉल, C- वर्जीनिया कॉफी और D- वर्जीनिया सिंकइसका जवाब था A- वर्जीनिया डेयरऔर पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited