KBC Quiz: रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे सका कंटेस्टेंट, जीती हुई रकम गंवा बैठा
कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में एक कंटेस्टेंट कामेश कुमार से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने रामायण से संबंंधित सवाल पूछा था। कंटेस्टेंट को इसका सही जवाब नहीं मालूम था और उन्होंने गलत उत्तर दे दिया। कामेश ने 3 लाख 20 हजार के सवाल का गलत जवाब दिया और वह केवल 10 हजार रुपये लेकर घर गए। क्या आप रामायण से संबंधित इस सवाल का जवाब जानते हैं?
केबीसी का नया सीजन
कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन इन दिनों ऑन एयर हो रहा है। इस क्विज शो में होस्ट अमिताभ बच्चन सामान्य ज्ञान से लेकर देश दुनिया और इतिहास से संबंधित सवाल पूछते हैं।
14वें सीजन में रामायण का सवाल
कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में एक कंटेस्टेंट कामेश कुमार से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने रामायण से संबंधित सवाल पूछा था। कंटेस्टेंट को इसका सही जवाब नहीं मालूम था और उन्होंने गलत उत्तर दे दिया।
हार गया था रकम
कामेश ने 3 लाख 20 हजार के सवाल का गलत जवाब दिया और वह केवल 10 हजार रुपये लेकर घर गए। क्या आप रामायण से संबंधित इस सवाल का जवाब जानते हैं?
ये था सवाल
3 लाख 20 हजार के लिए अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि रामायण के अनुसार इनमें से किस नदी के तट पर ऋषि बाल्मीकि का आश्रम था? A- गंगा, B-यमुना, C- तमसा, D- सरयू।
ये रहा सही जवाब
कामेश इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सके जबकि इसका सही जवाब है C- तमसा। इस वजह से उन्हें शो से सिर्फ 10 हजार रुपये ही मिल पाए।
शो में गलती पड़ी भारी
कामेश कुमार खेल की शुरुआत अच्छी की लेकिन केबीसी के मंच से उनकी विदाई जल्दी हो गई। कामेश ने 3 लाख 20 हजार के सवाल का गलत जवाब दिया और वह केवल 10 हजार रुपये लेकर घर गए।
Photos में देखें कितनी स्पेशल है नई Mahindra XEV 9e, कीमत कुछ ज्यादा
Google में 80 लाख की जॉब, दिल्ली के इस कॉलेज से पढ़ी हैं गरिमा
आग बुझाने में कौन सी गैस काम आती है? टॉपर्स को ही पता होगा सही जवाब
दिन-रात चावल खाकर भी नहीं चढ़ता मोटापा, ऐसे पकाकर खाते हैं साउथ इंडियन, डॉक्टर ने भी लगाई मोहर
ब्रेस्ट कैंसर बीमारी के बीच Hina Khan ने दिखाया अपना 'बॉसी लुक', हुस्न और तेवर देख फैंस का धड़का दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited