KBC Quiz: हार्दिक-संजू सैमसन से जुड़े इस सवाल पर हाथ जोड़ बैठा कंटेस्टेंट, 2 लाइफलाइन गंवाकर करवाई फजीहत

KBC Season 16 शुरू हो चुका है, यह करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवालों का एक खेल है, जो सन 2000 से चल रहा है। इस सीरियल को शुरू से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे है। वे सवाल पूछते हैं, और सामने बैठे कंटेस्टेंट को जवाब देना होता है। इस खेल में लाइफ लाइन भी मिलती है, यानी लिमिटेड मदद भी मिलती है। KBC 16 में हार्दिक-सैमसन से जुड़ा एक सवाल पूछा गया, जिस पर कंटेस्टेंट ने दो लाइफ लाइन बर्बाद की, क्या आपको आता है जवाब, ट्राई करें।

01 / 05
Share

केबीसी 16 का सवाल

KBC 16 के हालिया एपिसोड में राम किशोर नाम के कंटेस्टेंट से क्रिकेट से जुड़ा आसान सा सवाल पूछ लिया गया। हालांकि सवाल कठिन है या आसान? यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको उसे सेक्टर की जानकारी है या नहीं।

02 / 05
Share

भारत में क्रिकेट

लेकिन तब भी भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिससे जुड़ी बेसिक जानकारी उन लोगों को भी है, जिनके पास क्रिकेट देखने का समय नहीं है।

03 / 05
Share

किस सवाल पर गंवाई दो लाइफलाइन

KBC 16 में राम किशोर जी से एक ऐसा ही सवाल पूछ लिया गया, जिसमें उन्होंने दो लाइफलाइन गंवा दी। सवाल 80000 रुपये के लिए था, पहले तो कंटेस्टेंट ने 'फोन अ फ्रेंड' का इस्तेमाल करके अपने दोस्त को फोन लगाया, फिर दूसरी लाइफलाइन यानी 'डबल डिप' का भी इस्तेमाल किया।

04 / 05
Share

क्या था सवाल

IPL 2024 में ऐसा कौन सा कप्तान था, जिसने भारत के लिए आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। इसके लिए चार ऑप्शन भी दिए गए - श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और ऋषभ पंत

05 / 05
Share

यह था आंसर

डबल डिप नाम की लाइफलाइन में दो बार आंसर करने का मौका होता है, पहले तो KBC Contestant ने श्रेयस अय्यर का नाम लिया, जो कि गलत जवाब था, इस​के बाद संजू सैमसन का नाम लिया, जो कि सौभाग्य से सही साबित हुआ।