KBC Quiz: हार्दिक-संजू सैमसन से जुड़े इस सवाल पर हाथ जोड़ बैठा कंटेस्टेंट, 2 लाइफलाइन गंवाकर करवाई फजीहत
KBC Season 16 शुरू हो चुका है, यह करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवालों का एक खेल है, जो सन 2000 से चल रहा है। इस सीरियल को शुरू से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे है। वे सवाल पूछते हैं, और सामने बैठे कंटेस्टेंट को जवाब देना होता है। इस खेल में लाइफ लाइन भी मिलती है, यानी लिमिटेड मदद भी मिलती है। KBC 16 में हार्दिक-सैमसन से जुड़ा एक सवाल पूछा गया, जिस पर कंटेस्टेंट ने दो लाइफ लाइन बर्बाद की, क्या आपको आता है जवाब, ट्राई करें।
केबीसी 16 का सवाल
KBC 16 के हालिया एपिसोड में राम किशोर नाम के कंटेस्टेंट से क्रिकेट से जुड़ा आसान सा सवाल पूछ लिया गया। हालांकि सवाल कठिन है या आसान? यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको उसे सेक्टर की जानकारी है या नहीं।
भारत में क्रिकेट
लेकिन तब भी भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिससे जुड़ी बेसिक जानकारी उन लोगों को भी है, जिनके पास क्रिकेट देखने का समय नहीं है।
किस सवाल पर गंवाई दो लाइफलाइन
KBC 16 में राम किशोर जी से एक ऐसा ही सवाल पूछ लिया गया, जिसमें उन्होंने दो लाइफलाइन गंवा दी। सवाल 80000 रुपये के लिए था, पहले तो कंटेस्टेंट ने 'फोन अ फ्रेंड' का इस्तेमाल करके अपने दोस्त को फोन लगाया, फिर दूसरी लाइफलाइन यानी 'डबल डिप' का भी इस्तेमाल किया।
क्या था सवाल
IPL 2024 में ऐसा कौन सा कप्तान था, जिसने भारत के लिए आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। इसके लिए चार ऑप्शन भी दिए गए - श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और ऋषभ पंत
यह था आंसर
डबल डिप नाम की लाइफलाइन में दो बार आंसर करने का मौका होता है, पहले तो KBC Contestant ने श्रेयस अय्यर का नाम लिया, जो कि गलत जवाब था, इसके बाद संजू सैमसन का नाम लिया, जो कि सौभाग्य से सही साबित हुआ।
Photos में देखें कितनी स्पेशल है नई Mahindra XEV 9e, कीमत कुछ ज्यादा
Google में 80 लाख की जॉब, दिल्ली के इस कॉलेज से पढ़ी हैं गरिमा
आग बुझाने में कौन सी गैस काम आती है? टॉपर्स को ही पता होगा सही जवाब
दिन-रात चावल खाकर भी नहीं चढ़ता मोटापा, ऐसे पकाकर खाते हैं साउथ इंडियन, डॉक्टर ने भी लगाई मोहर
ब्रेस्ट कैंसर बीमारी के बीच Hina Khan ने दिखाया अपना 'बॉसी लुक', हुस्न और तेवर देख फैंस का धड़का दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited