KBC QUIZ: केबीसी में पूछा महाभारत से जुड़ा ये सवाल, जीत जाता तो हो जाता मालामाल, क्या आपको आता है?

KBC Season 16: केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति सुनते ही अमिताभ बच्चन और उनके सामने रखी हॉट सीट की कल्पना होने लगती है। यह खेल पूरी तरह से करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवालों से जुड़ा है। अगर आपकी जीके तेज है तो जरूर इस टीवी शो में इंट्रेस्ट होगा। चलिए इसी से जुड़ा एक सवाल करते हैं - 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन के पहले कंटेस्टेंट रहे गुजरात के उत्कर्ष बख्शी, जो कि 25 लाख रुपये वाले सवाल पर अटक गए, जानें क्या था सवाल

KBC 16 में नया इंट्रेस्ट
01 / 05

​KBC 16 में नया इंट्रेस्ट

KBC 16 में एक कंटेस्टेंट को एक नया विकल्प दिया गया है जिसे 'दोगुनास्त्र' बताया गया है, इसमें रकम को दोगुना किया जा सकता है।

13वें सवाल में अटके उत्कर्ष बख्शी
02 / 05

13वें सवाल में अटके उत्कर्ष बख्शी

KBC 16 में 13वां सवाल 25 लाख रुपये का होता है। सीजन के पहले एपिसोड में इस पड़ाव तक पहुंचना वाकई शानदार खेल को दर्शाता है।

उत्कर्ष बख्शी ने कितना जीता पैसा
03 / 05

उत्कर्ष बख्शी ने कितना जीता पैसा

गुजरात के उत्कर्ष बख्शी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए, इसलिए वे 6 लाख 40,000 जीते। उन्होंने खेल में कुल 12 सवालों का सही जवाब दिया, जानें क्या था सवाल

25 लाख रुपये का क्या था सवाल
04 / 05

25 लाख रुपये का क्या था सवाल

महाभारत के अनुसार, किस भगवान ने अंबा को एक माला भेंट की थी और कहा था कि जो इसे पहनेगा वो भीष्म को मारेगा?ऑप्शन थे - भगवान शिव, भगवान कार्तिकेय, भगवान इंद्र या भगवान वायु

आंसर
05 / 05

आंसर

ऑप्शन बी- भगवान कार्तिकेय

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited