खान सर गिरफ्तार... समझें क्या है BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन

पटना में BPSC परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार शाम कोचिंग संचालक खान सर गिरफ्तार हो गए हैं। अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। ऐसे में यह सवाल सामने आता है कि BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन क्या है? आइए इसका जवाब जानते हैं।

01 / 05
Share

खान सर

बिहार की राजधानी पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले खान सर छात्रों के दिलों पर राज करते हैं। खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज और टॉपिक समझाने के तरीके को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं।

02 / 05
Share

पटना में धरना

पटना में BPSC 70th Exam में नॉर्मलाइजेशन मुद्दे को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है। पटना वाले खान सर छात्रों के साथ सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

03 / 05
Share

नॉर्मलाइजेशन का विरोध

BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के फैसले को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसी दौरान पुलिस ने खान सर को भीड़ से अलग कर हिरासत में ले लिया।

04 / 05
Share

क्या है नॉर्मलाइजेशन?

नॉर्मलाइजेशन वहां होता है जहां अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होती है, तो परीक्षा दो पालियों या कई दिनों में आयोजित की जाती है। अलग-अलग शिफ्ट के परीक्षार्थियों के औसत अंकों के आधार पर मार्किंग करने की प्रक्रिया को नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला कहते हैं।

05 / 05
Share

70वीं BPSC में नॉर्मलाइजेशन

बिहार की राजधानी पटना के बीपीएससी कार्यालय के पास जुटे परीक्षार्थी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हैं। परीक्षार्थियों का कहना है कि अगर नॉर्मलाइजेशन लागू होती है, तो क्वेश्चन पेपर का अलग-अलग सेट बनेगा जो पेपर लीक होने के लिए किया जाता है।