खान सर गिरफ्तार... समझें क्या है BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन
पटना में BPSC परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार शाम कोचिंग संचालक खान सर गिरफ्तार हो गए हैं। अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। ऐसे में यह सवाल सामने आता है कि BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन क्या है? आइए इसका जवाब जानते हैं।
खान सर
बिहार की राजधानी पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले खान सर छात्रों के दिलों पर राज करते हैं। खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज और टॉपिक समझाने के तरीके को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं।
पटना में धरना
पटना में BPSC 70th Exam में नॉर्मलाइजेशन मुद्दे को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है। पटना वाले खान सर छात्रों के साथ सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
नॉर्मलाइजेशन का विरोध
BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के फैसले को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसी दौरान पुलिस ने खान सर को भीड़ से अलग कर हिरासत में ले लिया।
क्या है नॉर्मलाइजेशन?
नॉर्मलाइजेशन वहां होता है जहां अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होती है, तो परीक्षा दो पालियों या कई दिनों में आयोजित की जाती है। अलग-अलग शिफ्ट के परीक्षार्थियों के औसत अंकों के आधार पर मार्किंग करने की प्रक्रिया को नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला कहते हैं।
70वीं BPSC में नॉर्मलाइजेशन
बिहार की राजधानी पटना के बीपीएससी कार्यालय के पास जुटे परीक्षार्थी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हैं। परीक्षार्थियों का कहना है कि अगर नॉर्मलाइजेशन लागू होती है, तो क्वेश्चन पेपर का अलग-अलग सेट बनेगा जो पेपर लीक होने के लिए किया जाता है।
बहुत महंगा है एक धक्का, विराट कोहली को जुर्माने के रूप में चुकाने होंगे इतने रूपये
मनमोहन सिंह थे ऐसे PM जिनके सिग्नेचर वाले चलते थे नोट
रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रेडमैन के खास क्लब में शामिल हुए स्टीव स्मिथ
दुनिया की सबसे घातक सुनामी जिसने लील ली 2 लाख से ज्यादा जिंदगियां
फैशन की कंगना बनने चली थी माहिरा खान.. उड़ते-उड़ते 2 मिनट में खत्म कर डाला रैम्प वॉक, शुतुरमुर्ग सी चाल ने यूं किया फैशन का बंटाधार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited