हिंदी के मास्टर थे कुमार विश्वास और वाइफ RPSC की मेंबर, जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं दोनों बेटियां
देश के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने मंजू शर्मा से लव मैरिज की थी। मंजू शर्मा इन दिनों राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी की सदस्य हैं। कुमार विश्वास से मंजू की मुलाकात 1994 में हुई l इस दौरान मंजू राजस्थान के अलवर जिले के एक कॉलेज की पढ़ा रही थीं। जानें कुमार और उनकी पत्नी में कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा। साथ ही जानें उनकी दोनों बेटियां कहां से पढ़ी हैं।
कुमार विश्वास
देश के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास को आज कौन नहीं जानता। कुमार विश्वास की गिनती देश के सबसे महंगे कवियों में होती है। डॉ कुमार विश्वास का जन्म उत्तर प्रदेश के पिलखुवा में एक ब्राह्मण परिवार में 10 फरवरी को हुआ था। उन्होंने लाला गंगा सहाय स्कूल, पिलखुवा से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की।
हिंदी के मास्टर थे कुमार
उन्होंने राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज, पिलखुवा से अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी की। उन्होंने हिंदी साहित्य में परास्नातक और पीएचडी पूरा किया। साल 1994 में कुमार विश्वास इसी कॉलेज में हिंदी लेक्चरर के तौर पर नियुक्त हुए थे।
पत्नी मंजू शर्मा
कवि कुमार विश्वास ने मंजू शर्मा से लव मैरिज की थी। मंजू शर्मा ने एक शिक्षाविद के तौर पर अपनी अलग पहचान रखती हैं। इन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है। आरपीएससी से कॉलेज लेक्चरर एग्जाम पास करने के बाद वह गाजियाबाद के एक कॉलेज में पढ़ा रही हैं।
कब हुई मुलाकात
कुमार विश्वास से मंजू की मुलाकात 1994 में हुई। इस दौरान मंजू राजस्थान के अलवर जिले के एक कॉलेज की पढ़ा रही थीं।
आरपीएससी मेंबर
मंजू शर्मा विश्वास की लेखनी पर कायल थीं। मंजू शर्मा जियोग्राफी से एमए हैं और वर्तमान में आरपीएससी की सदस्य हैं।
बेटी अग्रता शर्मा
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता ने स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद से हासिल की है। इसके बाद इंग्लैंड के University of Warwick - Warwick Business School से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी और नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स किया।
छोटी बेटी कुहू
छोटी बेटी कुहू ने लंदन के किंग्स कॉलेज से प्रथम श्रेणी में साइकोलॉजी में बीएससी किया है।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited