होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

पिता सेना में रिसालदार और बेटी बनी लेफ्टिनेंट कर्नल, दादा- नाना की वर्दी देख प्रेरित हुईं प्रेरणा

Lieutenant colonel Prerna Singh Success story: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम आपको मिलवा रहे हैं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेरणा सिंह से। राजस्थान के जोधपुर में जन्मी प्रेरणा सिंह अपने समाज की कुरूतियों को तोड़ते हुए आगे बढ़ीं और इंडियन आर्मी में मेजर और फिर लेफ्टिनेंट कर्नल बनीं। बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देख उनके भीतर देश सेवा का जुनून जागा।

लेफ्टिनेंट कर्नल कर्नल सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल कर्नल सिंह
01 / 07
Share

लेफ्टिनेंट कर्नल कर्नल सिंह

प्रेरणा ने बचपन से ही सेना भर्ती होने का सपना देखा था और साल 2011 में पहली ही कोशिश में सेना में भर्ती हो गईं। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर उनकी कहानी युवाओं और महिलाओं को प्रेरित करती है।

पिता सेना में रिसालदार पिता सेना में रिसालदार
02 / 07
Share

पिता सेना में रिसालदार

प्रेरणा के पिता भारतीय सेना (Indian Army) में रिसालदार थे और उनके चाचा बीएसएफ (BSF) में डिप्टी कमांडेंट थे। 17 सितंबर, 2017 को प्रेरणा सिंह को मेजर के पद पर प्रोन्नत किया गया था।

03 / 07
Share

इंजीनियरिंग कोर में पोस्टिंग

हाल ही में उनका प्रमोशन लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर हुआ है। मेरठ और जयपुर के बाद फिलहाल वे पुणे में पोस्टेड हैं। वे सेना के इंजीनियरिंग कोर में हैं।

04 / 07
Share

दादा और नाना को वर्दी में देखा

बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देख उनके भीतर देश सेवा का जुनून पैदा हुआ था। उन्होंने इस जुनून को पूरा करने के बाद ही दम लिया।

05 / 07
Share

पति हैं वकील

प्रेरणा सिंह के पति मंधाता सिंह एक वकील हैं। उनकी एक बेटी प्रतिष्ठा है। वे गांव धमोरा की पहली बहू हैं जो इंडियन आर्मी में है।

06 / 07
Share

सोशल मीडिया का चेहरा

प्रेरणा सिंह सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं। घर में रहने के दौरान राजपूतों की पारम्परिक ड्रेस में रहना पसंद करती हैं। वहीं ड्यूटी के दौरान वे आर्मी की ड्रेस में ही रहती हैं।

07 / 07
Share

प्रेरक व्यक्तित्व

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रेरणा सिंह की कहानी जरूर जाननी चाहिए। वह उन महिलाओं के प्रेरणा हैं जो ऐसे सपने नहीं देख पाती हैं।