Maths Puzzle in Hindi: केवल जीनियस माइंड ही 20 सेकंड में सॉल्व कर सकेगा ये चैलेंज

कभी पढ़ाई से हटकर कुछ मजेदार करने का मन करे, तो मैथ्स गेम खेलकर आनंद लें, क्योंकि ये ऐसी चीज है,​ जिसकी प्रैक्टिस से हमारा दिमाग सक्रिय रहता है। और फिर ऐसे गेम को स्टूडेंट्स के बीच पसंद भी किया जाता है। इसमें थोड़ा सा जोड़ घटाना करके आंसर निकाला जा सकता है।

जीनियस माइंड होने की दें सबूत 20 सेकंड में करें सॉल्व
01 / 05

जीनियस माइंड ​होने की दें सबूत, 20 सेकंड में करें सॉल्व

Brain Game में तीन तरह के पक्षी हैं बाज, कौवा और मुर्गा। एक एक की वैल्यू को समझने की कोशिश करें तभी आंसर तक पहुंच सकेंगे।

छोटा सा जोड़ घटाना
02 / 05

छोटा सा जोड़ घटाना

Brain Teaser की प्रैकि्टस करने वाले लोगों के लिए ये आसान होगा। क्योंकि उन्हें पता है कि वैल्यू कैसे रखनी है। खैर, अब आज के बाद आप भी समझ जाएंगे।

हिंट
03 / 05

हिंट

क्या आपने ध्यान दिया, शुरू की दो लाइन को समझेंगे तो आखिर के भी दो लाइन की वैल्यू निकल आएगी। मान लीजिए बात की वैल्यू है 8 और कौवे की 5, तो इक्वेशन कुछ इस तरह बनेगी के 8+5-8=5, बस इसी तरह सारे वैल्यू निकालिए।

इंटरनेट पर पसंदीदा
04 / 05

इंटरनेट पर पसंदीदा

Maths Puzzle with Answer: इस तरह के मैथ्स गेम इंटरनेट पर खूब पसंद किए जाते हैं। वैल्यू रखना सभी के बस की बात नहीं, इसलिए यह दिमाग वालों के लिए गेम कहलाता है, और फिर इसके प्रैक्टिस से दिमाग की अच्छी एक्टिविटी होती है। बल्कि तार्किक बुद्धि का भी परीक्षण हो जाता है।

यह रहा आंसर
05 / 05

यह रहा आंसर

8+5-8=58-5+4=78-4=48+5x4=52​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited