US से MBA कर बन सकते हैं करोड़पति, रिपोर्ट के अनुसार जानें सलाना पैकेज व हर घंटे की सैलरी

MBA Graduate Salary in the USA: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी MBA की भारत के साथ साथ विदेश में भी काफी डिमांड है। मैनेजमेंट क्षेत्र का दायरा व स्कोर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वैसे तो मैनेजमेंट की पढ़ाई दुनियाभर के देशा में होती है लेकिन यूएस या कुछ और पश्चिमी देश ऐसे हैं, जहां से MBA कर अच्छा पैकेज उठाया जा सकता है। चलिए जानें अमेरिका से MBA करने पर क्या मिल सकता है पैकेज, यूएस लेबर रिपोर्ट के अनुसार हर घंटे कितने डॉलर की होती है कमाई

अमेरिका में कितना होता है एक साल का पैकेज
01 / 06

अमेरिका में कितना होता है एक साल का पैकेज

सबसे पहले बात करेंगे भारत की, यहां एमबीए की पढ़ाई के लिए आईआईएम जैसे बेहतरीन बिजनेस स्कूल हैं। अगर आप प्लानिंग के साथ अच्छी तैयारी करके प्रवेश परीक्षा निकाल लेते हैं, तो आईआईएम में प्रवेश लिया जा सकता है, जिसके बाद सालाना कई लाखों की सैलरी लगना पक्का है।

अमेरिका में एमबीए ग्रेजुएट्स की सैलरी
02 / 06

अमेरिका में एमबीए ग्रेजुएट्स की सैलरी

अब जब भारत में ही एमबीए की पढ़ाई के बाद एक अच्छा करियर स्कोप है तो यूएस में और भी अच्छा पैकेज मिल जाएगा। इसीलिए आज हम जानेंगे कि एमबीए करने पर अमेरिका में कितनी तनख्वाह मिल सकती है।

हाई क्वालिटी
03 / 06

हाई क्वालिटी

अमेरिका में मैनेजमेंट में अच्छा करियर विकल्प इसलिए है, क्योंकि दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन बिजनेस स्कूल वहीं मौजूद हैं, हाई क्वालिटी एजुकेशन से लैस इन कॉलेजों में जॉब प्लेसमेंट भी अच्छी मिलती है।

अमेरिका में कितनी है MBA ग्रेजुएट की सैलरी
04 / 06

अमेरिका में कितनी है MBA ग्रेजुएट की सैलरी?

अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज से MBA करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्र जाते हैं। यूएस लेबर रिपोर्ट 2023 की मानें तो अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई करने वाले 98,60,740 छात्रों को नौकरी मिली।

सबसे ज्यादा नौकरियां कैलिफोर्निया में
05 / 06

सबसे ज्यादा नौकरियां कैलिफोर्निया में

सबसे ज्यादा नौकरियां कैलिफोर्निया में दी गई है। यहां 12,73,760 लोगों को जॉब मिली है। एमबीए ग्रेजुएट को औसतन हर घंटे काम करने के लिए 63.08 डॉलर (5300 रुपये) दिए गए हैं।

कैलिफोर्निया में सैलरी
06 / 06

कैलिफोर्निया में सैलरी

इस रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में एमबीए ग्रेजुएट्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों की औसतन सालाना सैलरी 1.15 लाख डॉलर (लगभग 96 लाख रुपये) है जबकि कैलिफोर्निया में एमबीए ग्रेजुएट को औसतन हर साल 1.55 लाख डॉलर (1.3 करोड़ रुपये) सैलरी के तौर पर मिल रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited