MBA और MCA में क्या होता है अंतर, जानें किसमें मिलती है ज्यादा सैलरी

Difference Between MBA And MCA: ग्रेजुएशन के बाद स्टूडेंट्स एमबीए और एमसीए में एडमिशन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। वह समझ नहीं पाते हैं कि दोनों में प्लेसमेंट व सैलरी के लिहाज से कौन सा कोर्स (MBS VS MCA Which Is Better) अच्छा है। दोनों ही प्रोफेशनल कोर्स हैं, जिसमें अपनी अपनी स्पेशिलिटी है। ऐसे में यदि आप भी नहीं जानते हैं कि एमबीए और एमसीए में क्या अंतर होता है तो यहां जान सकते हैं। यहां आप जान सकते हैं कि एमबीए और एमसीए में क्या अंतर होता है।

एमबीए और एमसीए का फुलफॉर्म
01 / 05

एमबीए और एमसीए का फुलफॉर्म

बता दें एमबीए का फुलफॉर्म मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master Of Business Administration) होता है। जबकि एमसीए का फुलफॉर्म मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Master Of Comuter Application) होता है।

एमबीए और एमसीए में अंतर
02 / 05

एमबीए और एमसीए में अंतर

अक्सर स्टूडेंट्स एमबीए और एमसीए के बीच अंतर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में यहां आप एमबीए और एमसीए के बीच अंतर जान सकते हैं।

फाइनेंस अकाउंटिंग और मार्केटिंग
03 / 05

फाइनेंस, अकाउंटिंग और मार्केटिंग

एमबीए में स्टूडेंट्स अपनी दो साल की डिग्री के दौरान इंटेलेक्चुअल, एडमिनिस्ट्रेटिव और लीडरशिप एबिलिटीज पर काम करते हैं। जिसमें फाइनेंस, अकाउंटिंग और मार्केटिंग जैसे सेक्टर के बारे में पढ़ाया जाता है।

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और आईटी सेक्टर
04 / 05

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और आईटी सेक्टर

वहीं Master Of Comuter Application में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और आईटी सेक्टर के टेक्निकल एरिया पर अधिक फोकस किया जाता है। यहां स्टूडेंट्स को फास्ट और सिंपल एप्लीकेशन बनाने के लिए टेक्नोलॉजी को डिजाइन करना सिखाया जाता है। इसके अलावा अलग अलग वेब डिजाइनिंग पर काम करवाया जाता है।

क्या है बेस्ट ऑप्शन
05 / 05

क्या है बेस्ट ऑप्शन

बता दें सैलरी व प्लेसमेंट के लिहाज से एमबीए और एमसीए दोनों ही बेहद शानदार हैं। हालांकि अगर आप बिजनेस फील्डमें काम करना चाहते हैं तो एमबीए ज्यादा अच्छा रहेगा। वहीं अगर आपकी एकेडमिक और रिसर्च में दिलचस्पी है तो एमसीए कर सकते हैं।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited