IIT से पढ़कर भी रास नहीं आई इंजीनियरिंग, इन युवाओं ने IAS-IPS बनकर रचा इतिहास

Meet 5 IITians who left high-paying jobs to become IAS, IPS: आईआईटी पढ़कर इंजीनियर बनना युवाओं का सपना होता है लेकिन कुछ युवा लीक से हटकर चलते हैं और उदाहरण बनते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे युवाओं से मिलवाएंगे जिन्होंने आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद यूपीएसी का रुख किया और आईएएस, आईपीएस बनकर दम लिया।

आईआईटी के बाद यूपीएससी
01 / 06

आईआईटी के बाद यूपीएससी

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम और आईआईटी की प्रवेश परीक्षा JEE दोनों को क्रैक करना टेढ़ी खीर माना जाता है। आज मिलिए उन युवाओं से जिन्होंने इन दोनों परीक्षाओं को क्रैक कर डाला।

अभिजीत सिंह यादव
02 / 06

अभिजीत सिंह यादव

राजस्थान के जयपुर जिले के अर्जुन नगर के रहने वाले अभिजीत यादव आईआईटी बॉम्बे से पासआउट हैं। उन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 440वीं रैंक हासिल की थी और आईएएस अफसर बने।

गौरव अग्रवाल
03 / 06

गौरव अग्रवाल

आईआईटी कानपुर से बीटेक और आईआईएम लखनऊ से एमबीए करने वाले गौरव अग्रवाल का मन भी सिविल सेवा में लगा। उन्होंने साल 2013 में यूपीएससी एग्जाम टॉप किया था।

कनिष्क कटारिया
04 / 06

कनिष्क कटारिया

कनिष्क कटारिया ने साल 2018 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था। उन्होंने साल 2014 में आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। आईआईटी जेईई में भी उनकी ऑल इंडिया 44वीं रैंक थी।

रोबिन बंसल
05 / 06

रोबिन बंसल

रोबिन बंसल ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की है। चौथे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम 2022 में ऑल इंडिया 135वीं रैंक हासिल की।

सिमी करण
06 / 06

सिमी करण

ओडिशा की रहने वाली सिमी करण ने आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया। उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2019 में 31वीं रैंक हासिल की और 22 की उम्र में आईएएस बनीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited