मिलिए मिस इंडिया फाइनलिस्ट से, जिन्होंने पहले ही प्रयास में पास की UPSC, जानें कैसे की तैयारी

यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए हर साल लाखों छात्र जुटते हैं, लेकिन सफलता उसे ही मिलती है, जिसमें पढ़ाई या उस परीक्षा के लिए समर्पण की भावना होती है। जो अपनी तैयारी पर ठीक वैसे ही नजर रखता है जैसे अर्जुन ने मछली की आंख पर रखी थी। ऐसी ही एक मोटिवेशनल कहानी है राजस्थान की ऐश्वर्या की, जिनकी लक्ष्य से कभी नजर हटी नहीं, चलिए जानते हैं उनकी तैयारी के बारे में

मिस इंडिया फाइनलिस्ट से IFS अफसर
01 / 05

मिस इंडिया फाइनलिस्ट से IFS अफसर

राजस्थान की ऐश्वर्या जो भी करती हैं बेहद फोकस के साथ करती हैं, उन्हें जो भी मौका मिलता है उसमें ऐसा लीन हो जाती हैं कि उसमें नाम कमा कर ही बाहर आती हैं। वे जब स्कूल में थी तब भी अपना लक्ष्य समझती थी कि उन्हें एकेडमिक लेवल पर अच्छे से अच्छे नंबर लाने हैं, ताकि आगे चलकर एक सम्मानित और बड़े पद पर कार्यरत रहकर देश सेवा कर सकें।और पढ़ें

ऐश्वर्या की स्कूलिंग व कॉलेज
02 / 05

ऐश्वर्या की स्कूलिंग व कॉलेज

ऐश्वर्या पढ़ाई के लिए दिल्ली गईं, वहां 12 बोर्ड परीक्षा में 97.5% अंक हासिल किए। इसके बाद श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। कॉलेज के दौरान मॉडलिंग का मौका मिल गया, उन्होंने जमकर इस फील्म में नाम कमाया।

मॉडलिंग में कमाया नाम
03 / 05

मॉडलिंग में कमाया नाम

कई beauty competition में भाग लिया। 2016 में ऐश्वर्या मिस इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट बनीं, इससे पहले उन्होंने 2015 में मिस दिल्ली और 2014 में मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस जैसे खिताब जीते थे।

ऐश्वर्या के पिता
04 / 05

ऐश्वर्या के पिता

ऐश्वर्या के पिता, कमांडिंग ऑफिसर अजय कुमार, करीमनगर में 9वीं तेलंगाना एनसीसी बटालियन में कार्यरत हैं। वे हमेशा से अपने पिता से प्रेरित रही हैं। उनका लक्ष्य हमेशा से देशसेवा थी, इसलिए उन्होंने जो मौका मिला उसमें नाम कमाया और जब लगा कि मुख्य लक्ष्य की ओर ध्यान देना है तो मॉडलिंग छोड़ यूपीएससी की तैयारी में लग गईं। और पढ़ें

ऐश्वर्या बनीं IFS अधिकारी
05 / 05

ऐश्वर्या बनीं IFS अधिकारी

गहन ध्यान और अनुशासन के साथ ऐश्वर्या ने बिना किसी कोचिंग के 10 महीने तक घर पर ही पढ़ाई की, और ऐसा समर्पण दिखाया कि पहले प्रयास में ही UPSC पास कर ली। उनकी ऑल इंडिया रैंक (AIR) 93 थी। आज ऐश्वर्या भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) में एक IFS अधिकारी के रूप में काम करती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited