बिहार की बेटी को Google ने दिया 60 लाख का पैकेज, IIT या IIM नहीं यहां से की है पढ़ाई

Meet Alankrita Sakshi who Gets Job package of 60 Lakh in Google: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के सिमरा गांव की बेटी अलंकृता साक्षी की चर्चा आज देशभर में हो रही है। हिंदुस्तान की इस बेटी पर आज पूरा देश नाज कर रहा है। गूगल ने बिहार की अलंकृता साक्षी को 60 लाख रुपये के पैकेज पर सॉफ़्टवेयर इंजीनियर नियुक्त किया है। आइये जानते हैं उनकी सफलता की कहानी।

गूगल में मिली नौकरी
01 / 07

गूगल में मिली नौकरी

बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली अलंकृता साक्षी को गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिली है। उन्हें कंपनी 60 लाख रुपये का पैकेज दे दिया है।

कहां से हुई स्टडी
02 / 07

कहां से हुई स्टडी

उन्होंने अपनी 10वीं कक्षा कोडरमा से की, 12वीं जवाहर नवोदय विद्यालय कोडरमा से पूरी की और फिर हजारीबाग से बीटेक की डिग्री हासिल की। उन्होंने किसी IIT या IIM से शिक्षा नहीं ली।

ऐसा है परिवार
03 / 07

ऐसा है परिवार

उनकी मां रेखा मिश्रा एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं, जबकि पिता कोडरमा में एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहनें और एक भाई भी हैं।

विप्रो में भी किया काम
04 / 07

विप्रो में भी किया काम

गूगल से पहले अलंकृता ने बेंगलुरु में विप्रो, अर्न्स्ट एंड यंग और सैमसंग हार्मन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में अनुभव प्राप्त किया था।

गांव की बेटी
05 / 07

गांव की बेटी

अलंकृता साक्षी, भागलपुर जिले के नवगछिया के सिमरा गांव के निवासी शंकर मिश्रा की पुत्री हैं। वर्तमान में वे झारखंड के कोडरमा में रह रही हैं।

हो चुकी है शादी
06 / 07

हो चुकी है शादी

अलंकृता का विवाह मनीष कुमार से 8 दिसंबर 2023 को हुआ था। उनके पति भी बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं। गूगल में अलंकृता के चयन ने उनके परिवार में खुशी की लहर पैदा कर दी है।

प्रेरक कहानी
07 / 07

प्रेरक कहानी

अलंकृता की कहानी उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो आत्मनिर्भर बनकर कुछ करना चाहती हैं लेकिन रुक जाती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited