सेना में 17 साल की सर्विस, फिर बनें आपदा अधिकारी अब न्यायाधीश बनकर करेंगे फैसला

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। साक्षात्कार दौर में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें 12 से 23 नवंबर तक इंटरव्यू का आयोजन किया गया था, जिसमें 153 लोगों ने सफलता हासिल की है। इन्हीं में से एक रहे आनंद सौरभ, हमेशा से कुछ बड़ा करना चाहते हैं, और उन्होंने बखूबी साबित किया Age is just a Number, जानें कौन हैं आनंद जो आज लाखों उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा बन गए हैं।

01 / 05
Share

17 साल की सर्विस, फिर आपदा अधिकारी अब बनेंगे जज

बीपीएससी ने जब से 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया है, उसके बाद से जज बनने वालों की प्रेरणात्मक कहानी सामने आने लगी है। इन्हीं में से एक हैं आनंद सौरभ, जिन्हें लाइव हिंदुस्तान के अनुसार, इन्हें 126वीं रैंक मिली है।

02 / 05
Share

पढ़ाई के लिए कभी नहीं मरने दिया जुनून

आनंद सौरभ पहले नेवी में थे, उन्होंने 17 वर्ष तक कार्य​ किया, फिर बीपीएससी की परीक्षा पास कर आपदा अधिकारी बन गए, लेकिन इससे भी बड़ा ​अधिकारी बनना चाहते ​थे, और उनमें पढ़ाई का जुनून हमेशा से था, ऐसे में उन्होंने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2024 दी, जिसमें उन्हें सफलता मिली।

03 / 05
Share

युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत

आनंद सौरभ उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं, जो अपने लक्ष्य को समय के साथ भूलने लगते हैं। उन्होंने 17 साल सेना में सेवा दी, इतने टाइम के बाद जहां लोग खुद को एडजस्ट कर लेते हैं वहीं आनंद सौरभ ने अपने लिए टार​गेट बना रखा था। आनंद सौरभ के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक भवदेव नारायण ठाकुर हैं, जबकि मां स्वर्गीय सुनीता कुमारी हैं।

04 / 05
Share

हर्षिता सिंह बनी टॉपर

आयोग ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 153 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया है। बता दें, टॉपर हर्षिता सिंह बनी, और टॉप 6 में केवल लड़कियां ही हैं।

05 / 05
Share

टॉप 20 में 16 महिलाएं

यही नहीं टॉप 20 में 16 महिलाएं हैं। रिजल्ट में पास सभी उम्मीदवारों की बात करें तो 75 प्रतिश महिलाओं का चयन किया गया है।