क्रिकेटर की पत्नी ने BCom के बाद किया ये कोर्स, ग्लैमरस लाइफ नहीं करियर ग्रोथ के लिए फेमस

भारतीय क्रिकेटर की पत्नियां अक्सर अपने ग्लैमरस लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं, क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर अपने कोर्स और करियर ग्रोथ को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं। मिताली पारुलकर और क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की शादी 27 फरवरी 2023 को हुई थी। मिताली खुद को एक प्रोफेशनल एंटरप्रेन्योर की तरह ही प्रेजेंट करती हैं। आइए जानते हैं उन्होंने कौन सी पढ़ाई की है।

कौन हैं मिताली पारुलकर
01 / 05

कौन हैं मिताली पारुलकर?

मिताली पारुलकर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की पत्नी हैं। मिताली एक बिजनेसवुमेन हैं। उनके पिता भी एक बिजनेसमैन थे। मिताली फिलहाल अपने एक स्टार्टअप के लिए काम कर रही हैं।

2023 में हुई शादी
02 / 05

2023 में हुई शादी

शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों की अच्छी दोस्ती था जो बाद में प्यार में बदल गई। इसके बाद 27 फरवरी 2023 को दोनों ने शादी के बंधन में बंध गए।

कॉमर्स की पढ़ाई
03 / 05

कॉमर्स की पढ़ाई

मिताली पारुलकर पढ़ाई में काफी अव्वल रही हैं। उनकी स्कूलिंग स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज से हुई है। इसके बाद उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने BCom की डिग्री हासिल की है।

बीकॉम के बाद किया ये कोर्स
04 / 05

बीकॉम के बाद किया ये कोर्स

ग्रेजुएशन के बाद मिताली पारुलकर ने कॉमर्स के क्षेत्र में करियप बनाने की ठानी। इसके बाद वो कंपनी सेक्रेटरी यानी ICSI CS की तैयारी में लग गईं। उन्होंने परीक्षा भी क्रैक किया और कोर्स भी किया।

बिजनेस में रखा कदम
05 / 05

बिजनेस में रखा कदम

मिताली पारुलकर ने सीएस की पढ़ाई के बाद कंपनी सेक्रेटरी के पद पर काम भी किया। इसके बाद All The Bakes नाम की कंपनी से उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया। सोशल मीडिया पर मिताली की पहचान एक बिजनेसवुमेन की ही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited