जरा हटके है इस लेडी IAS की कहानी, विदेश में लाखों की नौकरी छोड़कर दो बार क्रैक की UPSC परीक्षा

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को एक बार पास करने में कई छात्रों को सालों लग जाते हैं। वहीं IAS गरिमा अग्रवाल ने इस परीक्षा को दो बार क्रैक किया है। पहले IPS फिर IAS बनने वाली गरिमा की कहानी बेहद रोचक है। आइए उनके यूपीएससी सफर पर एक नजर डालते हैं।

01 / 06
Share

ब्यूटी विद ब्रेन

गरिमा अग्रवाल 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा दो बार क्रैक की है। गरिमा अग्रवाल को ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बीनेशन कहना गलत नहीं होगा।

02 / 06
Share

एमपी की रहने वाली

गरिमा का जन्म मध्य प्रदेश के खरगोन की बिजनेस फैमिली में हुआ। उन्होंने खरगोन के सरस्वती विद्या मंदिर से पढ़ाई की है। उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 89% और 12वीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

03 / 06
Share

IIT JEE में सफलता

गरिमा अग्रवाल ने IIT JEE की परीक्षा पहले ही प्रयास में क्रैक कर ली थी। इसके बाद उनका एडमिशन IIIT Hyderabad में हुआ। यहीं से उन्होंने बीटेक की डिग्री ली।

04 / 06
Share

विदेशी कंपनी में प्लेसमेंट

कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट में गरिमा का चयन जर्मनी की एक कंपनी में हो गया। गरिमा ने शानदार सैलरी वाली इस जॉब को छोड़कर सिविल सर्विस में जाने का फैसला लिया।

05 / 06
Share

UPSC की तैयारी

भारत आकर गरिमा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। नतीजा ये निकली की उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा रैंक 240 के साथ क्रैक कर ली। उनका चयन IPS के तौर पर हुआ।

06 / 06
Share

बनीं IAS ऑफिसर

आईपीएस की ट्रेनिंग के साथ ही गरिमा ने फिर से यूपीएससी परीक्षा दी। इस बार उनका चयन UPSC AIR 40 के साथ हुआ। इस बार वो आईएएस कैडर के लिए चुनी गईं।