UPSC ने बना दी जोड़ी, LBSNAA बना मंडप, देखें शादी के बंधन में बंधने वाले 7 IAS-IPS
यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने वालों को एक उदाहरण के तौर पर याद किया जाता है। कई ऐसे भी IAS-IPS हुए हैं जिनकी मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान हुई और वो शादी के बंधन में बंध गए। आइए ऐसे ही सात IAS-IPS जोड़ी के बारे में जानते हैं।
IAS सृष्टि और IAS नागार्जुन
देश के सबसे चर्चित आईएएस कपल्स में से एक हैं IAS सृष्टि देशमुख और IAS डॉ नागार्जुन बी गौड़ा की जोड़ी। सृष्टि जयंत देशमुख और नागार्जुन बी गौड़ा मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। LBSNAA में मिलने के बाद दोनों ने लगभग ढाई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी।
IAS टीना डाबी और IAS अतहर
UPSC 2015 बैच की रैंक 1 टॉपर IAS टीना डाबी की शादी उसी बैच के रैंक 2 टॉपर IAS अतहर खान से हुई थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही। इसके बाद किंही कारणों से दोनों साल 2020 में एक दूसरे से अलग हो गए।
IPS मोक्षदा और IAS आस्तिक
आईपीएस मोक्षदा पाटिल मराठी लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हैं। मोक्षदा पाटिल की लव स्टोरी काफी फेमस है। उनकी शादी यूपी के रहने वाले IAS आस्तिक कुमार पांडे से हुई है। दोनों की पहली मुलाकात मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। वे 2011 में बैचमेट थे।
IAS मेधा रूपम और IAS मनीष
शूटिंग चैंपियन के नाम से मशहूर IAS मेधा रूपम और उनके पति IAS मनीष बंसल की लव स्टोरी भी काफी फेमस है। दोनों ही साल 2014 बैच के IAS हैं। LBSNAA में मुलाकात के बाद दोनों का लगाव बढ़ा और आगे चलकर शादी कर ली। उनके दौ बच्चे भी हैं।
IAS अक्षय और IRS अभिश्री
IAS मेधा रूपम की बहन IRS अभिश्री ने भी अपने बैच के IAS अक्षय लबरू से शादी की है। दोनों साल 2017 बैच के यूपीएससी पास हैं। LBSNAA में मिलने के बाद साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली।
IAS रिया डाबा और IPS मनीष
मशहूर IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी साल 2020 बैच की IAS ऑफिसर हैं। रिया डाबी ने अपने बैच के IPS चुने गए मनीष कुमार से शादी रचाई है। सोशल मीडिया पर टीना की तरह ही उनकी बहन रिया भी काफी चर्चा में रहती हैं।
IAS तुषार और IPS सिमी
IPS नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही है। दोनों 2015 बैच के ऑफिसर हैं। दोनों ने धूमधाम से नहीं बल्कि रजिस्टर्ड मैरिज की थी और फिर मंदिर में फेरे लिए थे।
RCB का ये खिलाड़ी बन सकता है नया कप्तान, SMAT में मचाया धमाल
IQ Test: दिमाग के धुरंधर ही खोज पाएंगे तस्वीर से सीता, कई अकलमंद के फूफा भी हुए फेल
ज़मीन पर बैठी पत्नियों को ऐसे उठाते हैं कपूर बेटे-दामाद.. एक मिनट के लिए भी नहीं छोड़ते हाथ, आज तक खुद करीना के पापा भी हैं इतने रोमांटिक
जाते-जाते क्रिस गेल के धांसू रिकॉर्ड की टिम साउदी ने की बराबरी
बस 1 गलती ने तबाह कर दिया था इन सितारो का चमचमाता हुआ करियर, एक तो बन गईं साध्वी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited