ना मोबाइल, ना सोशल मीडिया, साध्वी की तरह रहकर की पढ़ाई, IAS बनते ही विधायक से की शादी

यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने वालों की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली होती है। ऐसी ही कहानी है IAS परी बिश्नोई की। साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा में शानदार रैंक से IAS बनने वाली परी की कहानी काफी रोचक है। आइए उनकी सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

सिर्फ 24 की उम्र में IAS
01 / 07

सिर्फ 24 की उम्र में IAS

आईएएस परी बिश्नोई ने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की है। बता दें कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा महज 24 साल की उम्र में पास कर ली थी। परी को UPSC में रैंक 30 प्राप्त हुआ था।

बीकानेर की रहने वाली
02 / 07

बीकानेर की रहने वाली

IAS परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं। उनके पिता मनीराम बिश्नोई पेशे से एक वकील हैं। उनकी माता सुशीला बिश्नोई अजमेर जिले में GRP थानाधिकारी रह चुकी हैं। परी को सिविल सर्विस में जाने की प्रेरणा अपने माता-पिता से ही मिली।

पढ़ाई में अव्वल
03 / 07

पढ़ाई में अव्वल

शुरू से पढ़ाई में अव्वल परी बिश्नोई की पढ़ाई अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में हुई। 12वीं में ही उन्होंने सिविल सर्विस में जाने का मन बना लिया था। स्कूलिंग के बाद परी दिल्ली आ गईं और दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया।

UPSC की तैयारी
04 / 07

UPSC की तैयारी

परी बिश्नोई ने ग्रेजुएशन के साथ ही यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने तीन बार यूपीएससी की परीक्षा दी। साथ ही अजमेर के MDS University में पीजी कोर्स में एडमिशन ले लिया।

पढ़ाई में ध्यान
05 / 07

पढ़ाई में ध्यान

परी बिश्नोई बताती हैं कि यूपीएससी में ध्यान लगाने के लिए उन्होंने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूरी बना ली। यहां तक की साध्वी की तरह रहकर वो यूपीएससी की तैयारी में लग गईं।

मिली सफलता
06 / 07

मिली सफलता

परी बिश्नोई ने यूपीएससी की तैयारी के लिए जो त्याग किया उसका परिणाम निखरकर सामने आया। साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा में उन्हें सफलता हासिल हुई और वो IAS सर्विस के लिए सेलेक्ट हो गईं।

BJP विधायक से शादी
07 / 07

BJP विधायक से शादी

IAS परी बिश्नोई ने यूपीएससी में सफलता हासिल होने के बाद साल 2023 में BJP विधायक भव्य बिश्नोई से शादी की है। भव्य बिश्नोई हरियाणा के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited