पिता ASI बेटी बनी IAS, UPSC में Rank 26 लाकर रचा इतिहास
यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा क्रैक करने वाले हर छात्र की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली होती है। ऐसी ही एक कहानी इस साल IAS बनने वाली रूपल राणा की है। यूपीएससी में रैंक 26 लाने वाली रूपल को बेहद कम उम्र में ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। आइए रूपल की इस सफलता के पीछे का संघर्ष जानते हैं।
IAS रूपल राणा
यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अप्रैल 2024 में जारी हुआ। रिजल्ट जारी होते ही रूपल राणा का नाम हर तरफ चर्चा में छा गया। रूपल ने रैंक 26 हासिल करके सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक की है।
बागपत की रहने वाली
रूपल राणा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली हैं। रूपल ने बड़ौत के जेपी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने हाईस्कूल में 10 सीजीपीए हासिल किया था। फिर उन्होंने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पिलानी के बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस से की है
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन
स्कूलिंग के बाद रूपल राणा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज से बीएससी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूपल यूनिवर्सिटी टॉपर भी रह चुकी हैं।
पिता एएसआई
रूपल के पिता जसवीर राणा दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। रूपल ने बेहद कम्र में ही अपनी मां को खो दिया है। मां के निधन के बाद रूपल पूरी तरह टूट गईं थीं जिसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ा। इस दौरान पिता और भाई-बहन ने काफी सपोर्ट किया।
यूपीएससी में शानदार रैंक
रूपल ने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए यूपीएससी परीक्षा दी। उन्हें अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई। वो रैंक 26 लाकर आईएएस सर्विस के लिए सेलेक्ट हो गई हैं।
विकी डोनर की नई गाड़ी है सड़क पर चलता महल, अंदर से देख चौंक जाएंगे
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited