पिता ASI बेटी बनी IAS, UPSC में Rank 26 लाकर रचा इतिहास

यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा क्रैक करने वाले हर छात्र की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली होती है। ऐसी ही एक कहानी इस साल IAS बनने वाली रूपल राणा की है। यूपीएससी में रैंक 26 लाने वाली रूपल को बेहद कम उम्र में ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। आइए रूपल की इस सफलता के पीछे का संघर्ष जानते हैं।

01 / 05
Share

IAS रूपल राणा

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अप्रैल 2024 में जारी हुआ। रिजल्ट जारी होते ही रूपल राणा का नाम हर तरफ चर्चा में छा गया। रूपल ने रैंक 26 हासिल करके सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक की है।

02 / 05
Share

बागपत की रहने वाली

रूपल राणा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली हैं। रूपल ने बड़ौत के जेपी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने हाईस्कूल में 10 सीजीपीए हासिल किया था। फिर उन्होंने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पिलानी के बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस से की है

03 / 05
Share

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन

स्कूलिंग के बाद रूपल राणा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज से बीएससी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूपल यूनिवर्सिटी टॉपर भी रह चुकी हैं।

04 / 05
Share

पिता एएसआई

रूपल के पिता जसवीर राणा दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। रूपल ने बेहद कम्र में ही अपनी मां को खो दिया है। मां के निधन के बाद रूपल पूरी तरह टूट गईं थीं जिसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ा। इस दौरान पिता और भाई-बहन ने काफी सपोर्ट किया।

05 / 05
Share

यूपीएससी में शानदार रैंक

रूपल ने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए यूपीएससी परीक्षा दी। उन्हें अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई। वो रैंक 26 लाकर आईएएस सर्विस के लिए सेलेक्ट हो गई हैं।