UPSC की जादूगर है ये लड़की, मोमबत्तियों से दूर किया स्ट्रेस एग्जाम में पहली खास ड्रेस, 23 की उम्र में बनीं IFS
यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है। इस परीक्षा को क्रैक करने में कई युवाओं को वर्षों लग जाते हैं। ऐसे में IFS ऑफिसर गीतिका का नाम सामने आता है जिन्होंने महज 23 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा शानदार रैंक से क्रैक कर ली। हालांकि, उनके सफलता के पीछे एक कड़ी मेहनत और कई शानदार ट्रिक हैं। आइए उनके UPSC सफर पर एक नजर डालते हैं।
उत्तराखंड की रहने वाली
आईएफएस गीतिका उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट क्षेत्र की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई होमटाउन से ही हुई है। हालांकि बहुत कम उम्र में ही उन्होंने घर छोड़ दिया था।
NIT से BTech
स्कूलिंग के बाद गीतिका हरियाणा चली आई। हरियाणा के NIT Kurukshetra से उन्होंने बीटेक कोर्स में एडमिशन लिया। उन्होंने BTech Civil Engineering की डिग्री हासिल की है।
UPSC की तैयारी
बीटेक पूरा होने के बाद गीतिका ने कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं लिया बल्कि दिल्ली आ गईं। दिल्ली में रहकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान अपने दिमाग को रिलैक्स रखने के लिए उन्होंने कई अनोखे तरीके आजमाए।
मोमबत्तियों से दूर किया स्ट्रेस
एक इंटरव्यू में गीतिका बताती हैं कि UPSC एग्जाम की तैयारी के दौरान उन्हें काफी स्ट्रेस होता था। UPSC की तैयारी के दौरान पढ़ाई में मन लगाने के लिए उन्होंने मोमबत्तियों के अरोमा से खुद को रिलैक्स करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया से दूरी
गीतिका बताती हैं कि यूपीएससी की तैयारी सही से हो सके इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। वो यूपीएससी की परीक्षा किसी भी हाल में क्रैक करना चाहती थी। इसका परिणाम भी निकलकर सामने आया।
बनीं IFS ऑफिसर
गीतिका ने यूपीएससी 2021 परीक्षा रैंक 239 के साथ क्रैक की। उनका चयन IFS ऑफिसर के तौर पर हुआ। IFS गीतिका ने हाल ही में नई दिल्ली में संपन्न जी20 शिखर सम्मेलन 2023 में भाग लिया।
एग्जाम के लिए खास ड्रेस
IFS गीतिका बताती हैं कि यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में लकी चार्म के लिए वो एक खास ड्रेस पहनकर गई थीं। गीतिका अपनी मम्मी की जैकेट पहनकर यूपीएससी मेन्स की परीक्षा में शामिल हुई थीं।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited