IIT से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, लाखों का पैकेज, मसानी गोरख बाबा का ये है असली नाम

प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 में दुनियाभर के लोग संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में पहुंचे एक साधू मसानी गोरख बाबा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मसानी गोरख बाबा भारत के सबसे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज IIT बॉम्बे के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में टॉपर स्टूडेंट रहे हैं। इंजीनियरिंग में लाखों की नौकरी छोड़कर उन्होंने साधू का रूप क्यों धारण किया है यह कहानी बहुत रोचक है।

01 / 07
Share

कौन हैं मसानी गोरख बाबा?

मसानी गोरख बाबा के नाम से मशहूर होने वाला यह साधू एक IITian रहा है। उनके पास IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री है। वो एक कंपनी के साथ लाखों के पैकेज पर जॉब भी कर चुके हैं। (Photo Credit- Facebook Profile)

02 / 07
Share

हरियाणा के रहने वाले

सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, मसानी गोरख बाबा मूलरूप से हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। उन्होंने ने झज्जर के D H Lawrence से स्कूलिंग की है। (Photo Credit- Facebook Profile)

03 / 07
Share

IIT बॉम्बे

स्कूलिंग के बाद उनका चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे में हो गया। आईआईटी से उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वो कॉलेज में टॉपर भी रहे हैं। (Photo Credit- Facebook Profile)

04 / 07
Share

फोटोग्राफी का शौक

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो इंजीनियरिंग करने के बाद फिजिक्स टीचर के तौर पर काम करते थे। इसके बाद उनका मन फोटोग्राफी में लग गया। वो एक एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करने के लिए पैसा जुटाने में लग गए। (Photo Credit- Facebook Profile)

05 / 07
Share

पहाड़ों पर गए

फोटोग्राफी का शौक लेकर पहाड़ों पर चले गए। वहीं, उनका मन सन्यासी जीवन की ओर आकर्षित हो गया। मसानी बाबा बताते हैं कि उन्होंने हिमाचल के धर्मशाला में रहकर सन्यासी जीवन की शिक्षा ली। इसके बाद वाराणसी में गंगा घाट पर रहे। (Photo Credit- Facebook Profile)

06 / 07
Share

क्या है असली नाम?

मसानी गोरख बाबा के नाम से मशहूर होने वाले साधू का असली नाम अभय सिंह है। अभय कॉलेज के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं। एयरोस्पेस इंजीनियर रह चुके अभय अब पूरी तरह से सन्यासी जीवन में चले गए हैं।

07 / 07
Share

आईआईटी बाबा

आईआईटी बाबा ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने "जीवन के अर्थ को समझने" के लिए दर्शनशास्त्र कोर्स किया है। इसमें आधुनिकतावाद, सुकरात और प्लेटो की पढ़ाई की है। कई करियर में असफल होने के बाद, वह घर चले गए बाद में सन्यासी जीवन अपनाया।