IIT से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, लाखों का पैकेज, मसानी गोरख बाबा का ये है असली नाम
प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 में दुनियाभर के लोग संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में पहुंचे एक साधू मसानी गोरख बाबा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मसानी गोरख बाबा भारत के सबसे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज IIT बॉम्बे के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में टॉपर स्टूडेंट रहे हैं। इंजीनियरिंग में लाखों की नौकरी छोड़कर उन्होंने साधू का रूप क्यों धारण किया है यह कहानी बहुत रोचक है।
कौन हैं मसानी गोरख बाबा?
मसानी गोरख बाबा के नाम से मशहूर होने वाला यह साधू एक IITian रहा है। उनके पास IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री है। वो एक कंपनी के साथ लाखों के पैकेज पर जॉब भी कर चुके हैं। (Photo Credit- Facebook Profile)
हरियाणा के रहने वाले
सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, मसानी गोरख बाबा मूलरूप से हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। उन्होंने ने झज्जर के D H Lawrence से स्कूलिंग की है। (Photo Credit- Facebook Profile)
IIT बॉम्बे
स्कूलिंग के बाद उनका चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे में हो गया। आईआईटी से उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वो कॉलेज में टॉपर भी रहे हैं। (Photo Credit- Facebook Profile)
फोटोग्राफी का शौक
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो इंजीनियरिंग करने के बाद फिजिक्स टीचर के तौर पर काम करते थे। इसके बाद उनका मन फोटोग्राफी में लग गया। वो एक एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करने के लिए पैसा जुटाने में लग गए। (Photo Credit- Facebook Profile)
पहाड़ों पर गए
फोटोग्राफी का शौक लेकर पहाड़ों पर चले गए। वहीं, उनका मन सन्यासी जीवन की ओर आकर्षित हो गया। मसानी बाबा बताते हैं कि उन्होंने हिमाचल के धर्मशाला में रहकर सन्यासी जीवन की शिक्षा ली। इसके बाद वाराणसी में गंगा घाट पर रहे। (Photo Credit- Facebook Profile)
क्या है असली नाम?
मसानी गोरख बाबा के नाम से मशहूर होने वाले साधू का असली नाम अभय सिंह है। अभय कॉलेज के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं। एयरोस्पेस इंजीनियर रह चुके अभय अब पूरी तरह से सन्यासी जीवन में चले गए हैं।
आईआईटी बाबा
आईआईटी बाबा ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने "जीवन के अर्थ को समझने" के लिए दर्शनशास्त्र कोर्स किया है। इसमें आधुनिकतावाद, सुकरात और प्लेटो की पढ़ाई की है। कई करियर में असफल होने के बाद, वह घर चले गए बाद में सन्यासी जीवन अपनाया।
Bigg Boss 18 Voting Trend: करण या विवियन नहीं इस कंटेस्टेंट के हाथ सजेगी ट्रॉफी, मुंह ताकते रह जाएंगे अविनाश
इन बॉलीवुड स्टार्स के दिल में भड़क रही है कमबैक की आग, 2025 में सिर्फ एक फिल्म से मचा देंगे भयंकर तूफान
जीजा जी को पिया जी बना बैठी ये हसीनाएं, अपनी ही सहेली के पति पर डोरे डालने का लगा इल्जाम
DC New Captain: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बनने के रेस में ये दो खिलाड़ी
बेस्ट फ्रेंड्स ने एक साथ क्रैक किया UPSC, डॉक्टर और IPS के बाद बनीं IAS
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited