13 की उम्र में IIT क्रैक कर किसान के बेटे ने रचा इतिहास, मिलिए IAS जैसे दिमाग वाले सत्यम कुमार से

Meet India's Youngest IItian Satyam Kumar who craked IIT JEE at the age of 13: महज 13 साल की उम्र में IIT प्रवेश परीक्षा पास करके सत्यम देशभर में चर्चा का विषय बन गए थे। बिहार के भोजपुर जिले के सत्यम कुमार ने 2012 में IIT-JEE में 8,137वीं रैंक प्राप्त करके, सबसे कम उम्र में JEE क्रैक करने का रिकॉर्ड बनाया था। 2013 में सत्यम ने फिर से JEE की परीक्षा दी, और इस बार वह आल इंडिया में 679 वीं रैंक लेकर आए।

01 / 07
Share

Satyam kumar 2

02 / 07
Share

कौन हैं सत्यम कुमार

महज 13 साल की उम्र में IIT प्रवेश परीक्षा पास करके सत्यम देशभर में चर्चा का विषय बन गए थे। सचिन तेंदुलकर से लेकर ऐश्वर्या रॉय तक देश की कई बड़ी हस्तियां उनकी प्रसंशा कर चुकी हैं।

03 / 07
Share

आसान नहीं आईआईटी की राह

देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा क्रैक करना सबके बस की बात नहीं। लेकिन महज 12 साल की उम्र में IIT प्रवेश परीक्षा पास करके सत्यम देशभर में चर्चा का विषय बन गए थे।

04 / 07
Share

पहली बार में 8137वीं रैंक

बिहार के भोजपुर जिले के सत्यम कुमार ने 2012 में IIT-JEE में 8,137वीं रैंक प्राप्त करके, सबसे कम उम्र में JEE क्रैक करने का रिकॉर्ड बनाया था।

05 / 07
Share

दूसरी बार में 679वीं रैंक

2013 में सत्यम ने फिर से JEE की परीक्षा दी, और इस बार वह आल इंडिया में 679 वीं रैंक लेकर आए।

06 / 07
Share

पटना में हुआ जन्म

सत्यम का जन्म 20 जुलाई 1999 को हुआ था। सत्यम जब 6 साल के थे तो वह पिता के साथ पटना आ गए। फिर उनके अंकल राम पुकार सिंह उन्हें पटना से कोटा ले आए। जहां उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई।

07 / 07
Share

उम्र छोटी, कारनामे बड़े

सत्यम का चयन फ्रांस के समर रिसर्च इन्टर्न में ‘ब्रेन कम्प्यूटर इन्टरफेसेज’ पर शोध के लिए हुआ था। फ्रांस के चारपक छात्रवृत्ति और भारत सरकार में ‘ए सर्विस ऑफ दी एम्बेसी’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘टू प्रमोट हायर एजुकेशन इन फ्रांस’ के लिए भी सत्यम का चयन हुआ। सत्यम ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास, ऑस्टिन से पीएचडी की है।