13 की उम्र में IIT क्रैक कर किसान के बेटे ने रचा इतिहास, मिलिए IAS जैसे दिमाग वाले सत्यम कुमार से
Meet India's Youngest IItian Satyam Kumar who craked IIT JEE at the age of 13: महज 13 साल की उम्र में IIT प्रवेश परीक्षा पास करके सत्यम देशभर में चर्चा का विषय बन गए थे। बिहार के भोजपुर जिले के सत्यम कुमार ने 2012 में IIT-JEE में 8,137वीं रैंक प्राप्त करके, सबसे कम उम्र में JEE क्रैक करने का रिकॉर्ड बनाया था। 2013 में सत्यम ने फिर से JEE की परीक्षा दी, और इस बार वह आल इंडिया में 679 वीं रैंक लेकर आए।
Satyam kumar 2
कौन हैं सत्यम कुमार
महज 13 साल की उम्र में IIT प्रवेश परीक्षा पास करके सत्यम देशभर में चर्चा का विषय बन गए थे। सचिन तेंदुलकर से लेकर ऐश्वर्या रॉय तक देश की कई बड़ी हस्तियां उनकी प्रसंशा कर चुकी हैं।
आसान नहीं आईआईटी की राह
देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा क्रैक करना सबके बस की बात नहीं। लेकिन महज 12 साल की उम्र में IIT प्रवेश परीक्षा पास करके सत्यम देशभर में चर्चा का विषय बन गए थे।
पहली बार में 8137वीं रैंक
बिहार के भोजपुर जिले के सत्यम कुमार ने 2012 में IIT-JEE में 8,137वीं रैंक प्राप्त करके, सबसे कम उम्र में JEE क्रैक करने का रिकॉर्ड बनाया था।
दूसरी बार में 679वीं रैंक
2013 में सत्यम ने फिर से JEE की परीक्षा दी, और इस बार वह आल इंडिया में 679 वीं रैंक लेकर आए।
पटना में हुआ जन्म
सत्यम का जन्म 20 जुलाई 1999 को हुआ था। सत्यम जब 6 साल के थे तो वह पिता के साथ पटना आ गए। फिर उनके अंकल राम पुकार सिंह उन्हें पटना से कोटा ले आए। जहां उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई।
उम्र छोटी, कारनामे बड़े
सत्यम का चयन फ्रांस के समर रिसर्च इन्टर्न में ‘ब्रेन कम्प्यूटर इन्टरफेसेज’ पर शोध के लिए हुआ था। फ्रांस के चारपक छात्रवृत्ति और भारत सरकार में ‘ए सर्विस ऑफ दी एम्बेसी’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘टू प्रमोट हायर एजुकेशन इन फ्रांस’ के लिए भी सत्यम का चयन हुआ। सत्यम ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास, ऑस्टिन से पीएचडी की है।
K अक्षर से बेबी गर्ल के लिए क्यूट नाम
Jan 15, 2025
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited