शादी के 17 साल बाद BPSC पास कर बनी अधिकारी, Khan Sir भी हुए हैरान

मिलिए बिहार के सीतामढ़ी में रहने वाली ज्‍योत्‍सना प्रिया (Jyotsna Priya) से, जिन्होंने शादी के 17 साल बाद बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को क्रैक किया और अधिकारी बन गईं, इनका सफर संघर्षों से घिरा रहा, लेकिन पति के साथ ने वो हौसला दिया,​ जिसकी मदद से कोई भी उम्मीदवार कभी भी अपने सपने को पूरा कर सकता है। पढ़ें ज्‍योत्‍सना प्रिया (Jyotsna Priya Success Story) की प्रेरणादायी सक्सेस स्टोरी

01 / 05
Share

शादी के 17 साल बाद BPSC पास कर बनी अधिकारी

शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है, अनगिनत जिम्मेदारियां आ जाती हैं, ऐसे में सपना पूरा करना तो दूर, कई बार तो घर के काम काज भी खत्म नहीं हो पाते, लेकिन दृढ़ निश्चिय बताता है कि लक्ष्य के सिवा दूसरा किसी को प्राथमिकता नहीं देनी है। ये बात साबित कर दिखाई ज्‍योत्‍सना प्रिया (Jyotsna Priya) ने जो कि बिहार के सीतामणी में रहती हैं।

02 / 05
Share

ज्‍योत्‍सना प्रिया का पद (Jyotsna Priya Revenue Officer)

ज्‍योत्‍सना प्रिया ने शादी के 17 साल बाद 69वीं BPSC परीक्षा क्रैक कर इतिहास रच दिया, उन्हें रेवेन्यू ऑफिसर (Jyotsna Priya Revenue Officer) का पद मिला है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खान सर का जिक्र किया और बताया कि खार सर कहते थे कि प्लान बी नहीं रखना है, केवल प्लान ए रखना है और इसी पर फोकस करना है, यही पंक्ति ज्‍योत्‍सना प्रिया के लिए प्रेरणा का केंद्र बनी। उनकी तरक्की और अथ​क प्रयास से खान भी गदगद हो गए।

03 / 05
Share

5

04 / 05
Share

चार बार फेल, फिर ऐसे पाई कामयाबी

वे पढ़ाई की अहमियत समझती थीं, अपने सपने व अपने परिवार के लिए उन्होंने लंबे गैप के बाद फिर से किताबों से दोस्‍ती की। आगे की पढ़ाई के लिए 2014 में कॉलेज ज्वॉइन लिया और बीकॉम की डिग्री हासिल की। इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी करने लग गईं। बता दें, उन्होंने चार बार असफलता का मुंह देखा, लेकिन उनकी इरादों के आगे ये सफलताएं उन्हें निराश नहीं कर पाईं। पति व परिवार के सपोर्ट से उन्होंने हिम्‍मत नहीं हारी और इसी का नतीजा रहा कि 2024 में उन्होंने सफलता का झंडा गाड़ दिया।

05 / 05
Share

ज्‍योत्‍सना प्रिया का परिवार

बिहार के शिवहर निवासी सुरेश सिंह और आंगनबाड़ी सेविका शीला देवी के घर ज्‍योत्‍सना प्रिया का जन्म हुआ। उन्होंने सोनौल सुल्तान उच्च विद्यालय से 10वीं की पढ़ाई की। इसके बाद 12वीं की, और 2007 में प्रवीण सिंह से शादी की। प्रवीण सिंह और ज्‍योत्‍सना प्रिया के तीन बच्चे हैं।