पिता टीचर और मां हाउसवाइफ, इंजीनियर बेटी बनी नौसेना की पहली महिला पायलट
Meet Lieutenant Shivangi Singh The First Ever Woman Pilot Of Navy: 15 मार्च 1995 को बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मीं शिवांगी सिंह ने पायलट बनने का ख्वाब 10 साल की उम्र में देख लिया था। छोटी सी उम्र में एक हेलिकॉप्टर को उड़ते देखा और भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनकर इतिहास रच दिया।

नौसेना की पहली महिला पायलट
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली 25 वर्षीय शिवांगी भारतीय नौसेना में देश की पहली महिला पायलट बनकर इतिहास रचा है। शिवांगी भारतीय नौसेना के लिए डोर्नियर निगरानी विमान उड़ाएंगीं।

इंजीनियर हैं शिवांगी
शिवांगी सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल से बीटेक कर रही थीं और इसी फिल्ड में अपना करियर बनाने वाली थीं, लेकिन उन्होंने अपना इंजीनियर बनने का सपना वहीं छोड़ दिया!

ऐसे हुई नौसेना में एंट्री
शिवांगी बताती हैं कि जब मैं फोर्थ ईयर में थी तो यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के लिए नेवी आई थी! तब मुझे पता लगा कि बतौर पायलट नेवी में वुमेन की एंट्री शुरू हुई है. फिर तो तय कर लिया कि अब पायलट ही बनना है।

ऐसे की तैयारी
शिवांगी ने मुजफ्फरपुर डीएवी स्कूल, बखरी से 12वीं पास करने के बाद सीधे सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक करने के लिए एडमिशन ले लिया था। बीटेक करने के बाद कुछ महीने तक शिवांगी ने प्राइवेट बैंक में नौकरी भी की और साथ में नौसेना में भर्ती होने के लिए तैयारी भी करती रहीं।

ऐसे बनी पहली महिला पायलट
शिवांगी ने एमटेक की पढ़ाई के दौरान ही वर्ष 2017 में एसएससी (शॉर्ट सर्विस कमीशन) की परीक्षा पास कर ली और उन्हें भारतीय नौसेना अकादमी में 27 एनओसी कोर्स के तहत एसएसी (पायलट) के तौर पर शामिल किया गया। उनका प्रशिक्षण कोच्चि में शुरू हो गया और प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वह पहली नौसेना की महिला पायलट बन गईं।

ऐसा है परिवार
शिवांगी के पिता हरिभूषण सिंह उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं और उनकी मां घरेलू महिला हैं। शिवांगी अपने भाई-बहनों से सबसे बड़ी हैं।

ऐसे हुई थी घोषणा
25 जून 2018 में वाइस एडमिरल एके चावला ने शिवागी को औपचारिक तौर पर नौसेना का हिस्सा बनाने का ऐलान किया और उनका प्रशिक्षण कोच्चि में शुरू हो गया।

परिवार ताकत भी है और कमजोरी भी, बेटी आराध्या को चट्टान सा मजबूत बना देंगी ऐश्वर्या राय की ये बातें

IPL 2025 के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कितना फर्क

अपने ही बेटे से इश्क कर बैठी थी ये हिंदू रानी, नहीं मिला प्यार तो फुड़वा दी आंखें, इतिहास की सबसे खतरनाक लव स्टोरी

Ajay Devgn ने जवानी के जोश में किया Karisma Kapoor के दिल से खिलवाड़, बनते-बनते रह गए कपूर खानदान के दामाद

Ajay Devgn Affairs: बड़े दिलफेंक आशिक हैं अजय देवगन, एक अफेयर के चलते शादीशुदा जिंदगी में मचा गया था कोहराम

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को क्यों करानी पड़ी सर्जरी, जानें आंख की किस समस्या से जूझ रहे थे दिग्गज एक्टर

Ghibli Trend के पीछे इस शख्स की छिपी है मेहनत, यूजर्स की क्रिएटिविटी देख खुद भी हो गए हैरान

OMG: Ex-वाइफ किरण राव ने कराई आमिर खान की थू-थू, बुर्का सिटी की कॉपी निकली लापता लेडीज

'मेरी बेटी हर तीसरे इंसान को डेट कर रही है...'- पलक के लिए सरेआम श्वेता ने कही थी बड़ी बात, वजह कर देगी हैरान

महंगा हुआ सफर... NHAI ने हाइवे और एक्सप्रेसवे पर बढ़ाया टोल टैक्स, जानें नए रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited