लंदन से पढ़कर आईं जयपुर की राजकुमारी, राजनीति में चमकी किस्मत और बनीं डिप्टी सीएम

Meet Princess of Jaipur Diya Kumari Descendants of lord ram: 30 जनवरी 1971 को जन्मीं दिया कुमारी भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी, जयपुर के महाराजा भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। वर्तमान में वह राजस्थान सरकार की उप मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने लंदन से शिक्षा हासिल की है।

कौन हैं दिया कुमारी
01 / 07

कौन हैं दिया कुमारी

कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर में भारतीय सेना के एक सम्मानित अधिकारी और होटल व्यवसायी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर हुआ था। वह ब्रिटिश राज के दौरान जयपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं।

भगवान राम की वंशज
02 / 07

भगवान राम की वंशज

दिया कुमारी वर्तमान में राजस्थान सरकार की उप मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने भगवान राम के वंशज होने का दावा किया था। दिया कुमारी का दावा है कि जयपुर राजघराना कुश के वंशज हैं। दीया का दावा है कि उनके पिता श्री राम की 309 वीं पीढ़ी थे और वो 310वीं पीढ़ी हैं।

स्कूली शिक्षा
03 / 07

स्कूली शिक्षा

दिया कुमारी ने मॉडर्न स्कूल (नई दिल्ली) , जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल , जयपुर से शिक्षा प्राप्त की है।

लंदन से हायर एजुकेशन
04 / 07

लंदन से हायर एजुकेशन

उन्होंने 1989 में लंदन के चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स से ललित कला (सजावटी पेंटिंग) में स्नातक डिप्लोमा और जयपुर के एमिटी विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है ।

पहली बार बनीं विधायक
05 / 07

​पहली बार बनीं विधायक

उन्होंने 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और विधायक बनीं।

2019 में सांसद
06 / 07

2019 में सांसद

2019 में वह राजसमंद से लोकसभा के लिए संसद सदस्य के रूप में चुनी गईं। इसके बाद उन्हें भाजपा राजस्थान का महामंत्री बनाया गया।

बनाई गईं डिप्टी सीएम
07 / 07

बनाई गईं डिप्टी सीएम

2023 के विधानसभा चुनाव में वह विद्याधर नगर से मैदान में उतरीं और जीत दर्ज की। इसके बाद उन्हें राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाया गया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited