कौन हैं राजा भैया की बेटी राघवी सिंह, रह चुकी हैं नेशनल चैंपियन, जानें क्या करती हैं
प्रतापगढ़ की कुंडा रियासत के युवराज और यूपी के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चर्चा में हैं। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली में उनके खिलाफ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच उनकी बेटी कुंडा की राजकुमारी राघवी कुमारी का भी बयान सामने आया है। आइये जानते हैं कौन हैं राघवी और वे क्या करती हैं।

चर्चा में राजा भैया
प्रतापगढ़ की कुंडा रियासत के युवराज और यूपी के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चर्चा में हैं। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली में उनके खिलाफ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

सामने आईं राजा भैया की बेटी
इस बीच राजा भैया और भानवी सिंह की बेटी कुंडा की राजकुमारी राघवी कुमारी का भी बयान सामने आया है। आइये जानते हैं क्या करती हैं राघवी।

शूटिंग चैंपियन
राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी को भी शूटिंग का शौक हैं। वह शूटिंग में स्टेट लेवल की चैम्पियन भी रह चुकी हैं।

हासिल कर चुकी हैं गोल्ड मेडल
राघवी सिंह ने 2018 में डबल ट्रैप शूटिंग में स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था!

विरासत में मिली शूटिंग
राघवी को शूटिंग का यह कौशल अपने परिवार से विरासत में मिला है। उनके दादा, उनके पिता सभी शूटिंग का शौक रखते हैं ।

सबसे बड़ी बेटी हैं राघवी
राघवी कुमारी राजा भैया और भानवी कुमारी की सबसे बड़ी बेटी हैं। राजा भैया और भानवी सिंह के 4 बच्चे हैं, जिसमें 2 बेटे और 2 बेटियां हैं।

कैसा है परिवार
राघवी के अलावा उनकी छोटी बेटी का नाम बृजेश्वरी सिंह है, जबकि दो बेटों के नाम शिवराज और बृजराज हैं। ये तीनों बच्चे अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं।

छोटी-छोटी बातों पर ता है गुस्सा, सैकेंड्स में हो जाते हैं चिड़चिड़े तो शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी

गरीबी की मोटी जंजीर तोड़कर बुलंदियों के शिखर पर पहुंचे ये टीवी सेलेब्स, खुद के दमपर खड़ा किया साम्राज्य

Throwback: 12 साल बड़ी पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के छूट गए थे पसीने, कहा था-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं...'

3 नए नियमों के साथ होगा IPL 2025 का आगाज

Top 7 TV Gossips: शिवांगी-हर्षद के नए शो में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री, 2022 में अलग हुए थे धनश्री और युजवेंद्र

शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

KKR vs RCB Aaj Ka Match Kaun Jitega: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Purple Cap IPL 2025: फिर मचेगी पर्पल कैप को हासिल करने की होड़, अपने नाम अबतक कर चुके हैं ये प्लेयर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

Nagpur Violence: शुक्रवार को 14 लोग और हुए गिरफ्तार, 3 नए केस दर्ज; पढ़िए नागपुर हिंसा में अबतक क्या-क्या हुआ

मलिहाबाद मर्डर केस का आरोपी अजय पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अपहरण कर महिला को दिया था मार; दर्ज थे 23 मामले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited