मिलिए पूर्व IAS मोहिंदर सिंह से, जानें किस बैच के अधिकारी, अलीशान कोठी से मिले 12 करोड़ के हीरे
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की छापेमारी अक्सर चलती रहती है, आपने भी न्यूज में ED की छापेमारी के बारे में सुना होगा। अब एक रिटायर्ड IAS Officer के ठिकाने पर छापेमारी की गई है, इस दौरान अधिकारियों को जो मिला, उसके बाद सब हक्के बक्के रह गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी को छापेमारी के दौरान करोड़ो रुपये नकद, भारी मात्रा में हीरे, सोने जैसे आभूषण मिले हैं।
कौन हैं पूर्व IAS मोहिंदर सिंह
IAS Officer Mohinder Singh उत्तर प्रदेश से ताल्लुख रखते हैं। ये एक समय में यूपी की ब्यूरोक्रेसी में सबसे ताकतवर अधिकारियों में से एक गिने जाते थे। बता दें, नोएडा प्राधिकरण भूमि घाटोले मामले में उनके घर व ठिकानों पर ईडी द्वारा कार्रवाई की गई थी।
भूमि घोटाले में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IAS Officer Mohinder Singh मायावती सरकार के दौरान हुए 9000 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हैं, उस घोटाले में भूमि आवंटन का इस्तेमाल निजी लाभ के लिए किया गया था।
किस बैच के अधिकारी हैं पूर्व IAS मोहिंदर सिंह?
पूर्व आईएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह 978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इन्होंने 1977 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी, और 1978 बैच के आईएस अधिकारी बने।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ थे कभी
ये नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रह चुके हैं। इन्हें उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती का बहुत करीबी माना जाता है। 31 जुलाई 2012 को ये रिटायर हो गए थे।
पूर्व IAS मोहिंदर सिंह पर आरोप
आपने आम्रपाली और सुपरटेक सहित कई बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों का नाम सुना होगा, पूर्व IAS मोहिंदर सिंह पर इन कंपनियों की गलत तरीके से मदद करने का आरोप है। सुपरटेक ट्विन टावर घोटाले में भी इन्हें दोषी पाया गया है।
IPL 2025 में हर टीम के फिनिशर, टॉप पर हार्दिक
Jan 22, 2025
सौरव गांगुली ने ये क्या कह दिया, सचिन नहीं इसे बताया सफेद गेंद का सबसे महान क्रिकेटर
BCCI पर लगा स्टार खिलाड़ी का करियर खत्म करने का आरोप, कभी कोहली का था चहेता
GHKKPM 7 Maha Twist: बेटे के गम में मानसिक संतुलन खोएगी आशका, पति और बेटी से हमेशा के लिए दूर होगी सवि
एक साल पहले आलिया भट्ट की इस नीली साड़ी की हुई थी बहुत चर्चा, जानें रंग के अलावा और क्या था खास
National Tourism Day: भारत की 5 VIP जगह, जहां खूब घूमने आते हैं विदेशी टूरिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited