शौर्य सिन्हा ने CLAT 2025 में पाई AIR 39, बताया अपनी पढ़ाई का तरीका

मिलिए गाजियाबाद के डीएलएफ साहिबाबाद के कक्षा 12 के छात्र शौर्य सिन्हा से, जिन्होंने हाल ही में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 39 हासिल करके अपना व परिवार का नाम रौशन कर दिया। जब उनसे उनकी तैयारी की रणनीति के बारे में पूछा गया तो शौर्य ने बताया, "मैंने ग्यारहवीं के दौरान CLAT की तैयारी शुरू कर दी थी। पहले तो वे आराम से तैयारी कर रहे थे फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें रणनीति बदलना पड़ा। पढ़ें शौर्य सिन्हा की सक्सेस स्टोरी

शौर्य सिन्हा ने CLAT 2025 में पाई AIR 39 बताया अपनी पढ़ाई का तरीका
01 / 05

शौर्य सिन्हा ने CLAT 2025 में पाई AIR 39, बताया अपनी पढ़ाई का तरीका

शौर्य सिन्हा ने जब इस परीक्षा को क्रैक करने का लक्ष्य बनाया तो आराम से तैयारी चल रही थी, लेकिन एक समय के बाद उन्हें लगा कि कुछ पाना है जो सीरियस होना होगा, आराम छोड़ना होगा, त्याग करना होगा और परिश्रम करके ही हासिल किया जा ​स​कता है, इस सोच के बाद मार्च 2024 से उन्होंने गंभीरता से अध्ययन शुरू कर दिया। पढ़ाई के घंटे बढ़ा दिए।और पढ़ें

खुद की तैयारी को किया ट्रैक
02 / 05

खुद की तैयारी को किया ट्रैक

शौर्य सिन्हा ने अपने लिए एक्सेल शीट बनाई, खुद की तैयारी को ट्रैक करने लगे, वे रोजाना कितना पढ़ते, कौन सा विषय पढ़ते सब कुछ मॉनिटर करने लगे, और उसी अनुसार, सब विषयों को समय देते। उनका ये कदम उनके लिए प्रेरणा बनता चला गया।

स्कूल और शौक के बीच बनाया संतुलन
03 / 05

स्कूल और शौक के बीच बनाया संतुलन

निजी जीवन, स्कूल और शौक के बीच संतुलन बनाया, क्योंकि उनका मानना है कि सब कुछ जरूरी है। उनके व्यवस्थित दृष्टिकोण और निरंतरता ने दिखा दिया कि कुछ भी संभव है। लेकिन उनका मानना है कि जो समय बिल्कुल भी बर्बाद नहीं करेगा, वो जरूर कुछ न कुछ बनेगा।

मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर की भूमिका
04 / 05

मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर की भूमिका

मॉक टेस्ट अक्सर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की रीढ़ बनते हैं, शौर्य ने इनके अलावा पिछले साल के प्रश्नों (PYQ) पर भी फोकस किया।

उम्मीदवारों को सलाह
05 / 05

उम्मीदवारों को सलाह

शौर्य सिन्हा कहते हैं, कि पढ़ाई के प्रति अनुशासन दिखाना पड़ता है, आपको सफल होने की आंतरिक इच्छा होनी चाहिए। ऐसा नहीं लगना चाहिए कि कोई आपको पढ़ने के लिए मजबूर कर रहा है। शौर्य सिन्हा ने इस दिवाली 9 घंटे पढ़ाई की थी, क्योंकि वो वाकई अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited