पिता मजदूर, परिवार आर्थिक तंगी से चूर, फिर भी 100% अंकों के साथ पास की NEET-UG

परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा हो, पिता मजदूरी करके घर चला रहा हो, ऐसे में मोटिवेशन लाना और मंजिल तक पहुंचना ये दोनों बेहद ​कठिन काम हैं। बात हो रही है उमर अहमद गनी की, भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट यूजी परीक्षा को पूरे 100 प्रतिशत नंबरों से पास कर दिखाया। नीट जिसका पूरा नाम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) है, इसका आयोजन हर साल किया जाता है। यह भारत में स्नातक चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए अथक प्रयास और समर्पण की आवश्यकता होती है। जानें ​उमर अहमद ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ कैसे पास की नीट यूजी

पिता मजदूर परिवार आर्थिक तंगी से चूर फिर भी 100 अंकों के साथ पास की NEET-UG
01 / 05

पिता मजदूर, परिवार आर्थिक तंगी से चूर, फिर भी 100% अंकों के साथ पास की NEET-UG

बाधाएं तो हर किसी के जीवन में हैं, कोई उनसे जूझता रह जाता है, तो कोई उनसे बिना भयभीत हुए अपनी मंजिल तक पहुंच कर दम लेता है, ये कहानी भी ऐसे ही एक व्यक्ति की है। इनका नाम है उमर अहमद गनी, इन्होंने सभी विषम परिस्थितियों को पास करके दुर्लभ उपलब्धि हासिल की।

कहां से हैं उमर अहमद गनी
02 / 05

कहां से हैं उमर अहमद गनी

जम्मू और कश्मीर के मूल निवासी उमर अहमद गनी ने 720 में से 601 के प्रभावशाली स्कोर के साथ NEET-UG 2023 परीक्षा पास की। ये कश्मीर के पुलवामा के एक छोटे से इलाके ज़गीगामा के 19 वर्षीय मूल निवासी हैं। उनका पालन-पोषण एक गरीब परिवार में हुआ, जहां उनके पिता मजदूरी करते थे।

3
03 / 05

3

4
04 / 05

4

5
05 / 05

5

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited