इस बड़े स्कूल में पढ़ती हैं मीरा कपूर की बेटी मीशा, आराध्या और तैमूर ने भी यहीं लिया एडमिशन
शाहिद कपूर अपनी बेटी को यूं तो मीडिया की नजरों से दूर रखना ही पसंद करते हैं। वहीं, मीरा कपूर आए दिन बेटी मीशा कपूर की तस्वीरें पोस्ट करती नजर आती हैं। ऐसे में आज हम आपको मीशा कपूर के स्कूल के बारे में बताएंगे।
शाहिद और मीरा की बेटी
शाहिद कपूर अपनी बेटी को यूं तो मीडिया की नजरों से दूर रखना ही पसंद करते हैं। वहीं, मीरा कपूर आए दिन बेटी मीशा कपूर की तस्वीरें पोस्ट करती नजर आती हैं। बता दें कि मीशा कपूर का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था। वह अभी महज 8 साल की हैं।
इस स्कूल की स्टूडेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीशा मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई करती हैं। धीरूभाई अंबानी स्कूल मुंबई के टॉप स्कूलों में से एक है। नीता अंबानी ने 2003 में इसकी शुरुआत की थी।
स्टार किड्स का स्कूल
अंबानी स्कूल में LKG से लेकर 12वीं क्लास तक का एजुकेशन दिया जाता है। यहां एडमिशन लेना सबके बस की बात नहीं है। अंबानी स्कूल में कई बड़े सितारों के बच्चे पढ़ते हैं। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय, करीना और शाहरुख समेत कई नाम शामिल हैं।
CISCE से एफिलिएटेड
धीरूभाई अंबानी स्कूल CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन), CAIE (कैम्ब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन) और IB (इंटरनेशनल बैकलॉरिएट) से एफिलिएटेड है।
अंतरराष्ट्रीय संगठनों का सदस्य
यह स्कूल CIS (काउंसिल ऑफ इंटरनेशनल स्कूल), NEASC (न्यू इंग्लैंड एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजस) और THIMUN (द हेग इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस) जैसे कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों का सदस्य भी है।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited