ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना

Miss India Fame Aishwarya Sheoran Success story: नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस इंडिया(Miss India) का हिस्सा बनकर सुर्खियां बटोरने वाली ऐश्वर्या श्योराण ने 10 महीने की तैयारी से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पर निशाना साधा और IFS अफसर बनकर इतिहास रच दिया।

01 / 07
Share

चर्चा में ऐश्वर्या श्योराण

नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस इंडिया( Miss India) का हिस्सा बनकर ऐश्वर्या श्योराण चर्चा में आई थीं।

02 / 07
Share

19 की उम्र में मॉडलिंग

ऐश्वर्या श्योराण ने सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) क्लियर कर सबको चौंका दिया था। ऐश्वर्या ने महज 19 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में अपना बड़ा ब्रेक लिया था।

03 / 07
Share

ब्यूटी विद ब्रेन

इसके बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक हासिल कर उन्होंने 'ब्यूटी विद ब्रेन' टैग भी जीत लिया है।

04 / 07
Share

हासिल की 93 वीं रैंक

मॉडल ऐश्वर्या श्योराण ने न केवल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की बल्कि उन्होंने पहले प्रयास में 93वीं रैंक हासिल की।

05 / 07
Share

कहां से ली एजुकेशन

ऐश्वर्या श्योराण ने नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल से अपना इंटरमीडिएट पूरा किया है। ऐश्वर्या ने परीक्षा उत्तीर्ण कर 97.5 प्रतिशत अंक हासिल किए।

06 / 07
Share

डीयू से ग्रेजुएशन

उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की। उनके पिता अजय कुमार 9वीं तेलंगाना एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर रहे हैं।

07 / 07
Share

जीते ये मॉडलिंग टाइटल

मॉडलिंग की दुनिया ऐश्वर्या ने 2014 में दिल्ली से मिस क्लीन एंड क्लियर खिताब और 2015 में मिस कैंपस प्रिंसेस दिल्ली का खिताब भी जीता था।